ETV Bharat / state

मारपीट के मामले में पुलिस का लचर रवैया, आक्रोशित ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन - ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

श्योपुर की विजयपुर पुलिस पर स्थानीय लोगों ने आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा है. बता दें कि गुरुवार को कुछ लोगों ने एक युवक के घर में तोड़फोड़ करते हुए मारपीट की थी.

Angry villagers submitted memorandum about vijaypur police's dull attitude in the case of assault
आक्रोशित ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 3:16 PM IST

श्योपुर। बीते दिनों विजयपुर में एक युवक के साथ कुछ दबंगों ने मारपीट कर दी थी. जिसका सोशल मिडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसके बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. पुलिस के इस सुस्त रवैये को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है. शुक्रवार सुबह नाराज स्थानीय लोगों ने विजयपुर थाने का घेराव करते हुए पुलिस को ज्ञापन सौंपा है और कार्रवाई की मांग रखी है.


मामला विजयपुर पुलिस थाने से महज 500 मीटर दूरी पर इमली चौराहे के पास का है, जहां गुरुवार को मामूली विवाद का बदला लेने के लिए बेनीपुरा ग्राम पंचायत के सचिव के साथ आए 200 के करीब गुंडो ने कट्टों से हवाई फायर करते हुए लाठी-डंडो से फरियादी के घर के बाहर रखी गाड़ियो की और घर के भीतर घुसकर सामान की तोड़फोड़ की थी. साथ ही युवक के साथ भी मारपीट की थी. घटना का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी पुलिस आरोपियों को बचाने में जुटी हुई है. यही वजह है कि मामले को 20 घंटे का समय बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.

मौके पर पहुंचे एएसपी प्रेमलाल कुर्वे मौके का मुआयना करने के बाद आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की बात तो कह रहे हैं, लेकिन उनकी गिरफ्तारी और थाने से महज आधा किलोमीटर दूर हुए घटना में पुलिस के देरी से पहुंचने के मामले में पुलिस का ही पक्ष ले रहे हैं.

श्योपुर। बीते दिनों विजयपुर में एक युवक के साथ कुछ दबंगों ने मारपीट कर दी थी. जिसका सोशल मिडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसके बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. पुलिस के इस सुस्त रवैये को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है. शुक्रवार सुबह नाराज स्थानीय लोगों ने विजयपुर थाने का घेराव करते हुए पुलिस को ज्ञापन सौंपा है और कार्रवाई की मांग रखी है.


मामला विजयपुर पुलिस थाने से महज 500 मीटर दूरी पर इमली चौराहे के पास का है, जहां गुरुवार को मामूली विवाद का बदला लेने के लिए बेनीपुरा ग्राम पंचायत के सचिव के साथ आए 200 के करीब गुंडो ने कट्टों से हवाई फायर करते हुए लाठी-डंडो से फरियादी के घर के बाहर रखी गाड़ियो की और घर के भीतर घुसकर सामान की तोड़फोड़ की थी. साथ ही युवक के साथ भी मारपीट की थी. घटना का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी पुलिस आरोपियों को बचाने में जुटी हुई है. यही वजह है कि मामले को 20 घंटे का समय बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.

मौके पर पहुंचे एएसपी प्रेमलाल कुर्वे मौके का मुआयना करने के बाद आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की बात तो कह रहे हैं, लेकिन उनकी गिरफ्तारी और थाने से महज आधा किलोमीटर दूर हुए घटना में पुलिस के देरी से पहुंचने के मामले में पुलिस का ही पक्ष ले रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.