श्योपुर। कोरोना काल के चलते स्थगित की गई 12वीं के छात्रों की परीक्षाएं एक बार फिर से शुरू हो गई हैं. जिसके चलते जिले में 30 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने के लिए छात्र पहुंचे. परीक्षा के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पूरी सावधानी बरती जा रही है. साथ ही सामाजिक दूरी का भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है.
बता दें कि 12वीं की परीक्षा कराने के लिए जिले में 30 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें 9 जून से 15 जून तक परीक्षा देने वाले 45 हजार 100 छात्र-छात्राएं परीक्षा में हिस्सा लेंगे. छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र में एंट्री लेने से पहले सैनिटाइज और स्कैनिंग करवाई जा रही है. साथ ही एक टेबल पर एक छात्र को सोशल डिस्टेंसिंग की दूरियां बनाकर के परीक्षाएं दिलाई जा रही हैं.
छात्रों का कहना है कि कोरोना वायरस को देखते हुए हमारी दो परीक्षाएं बाकी रह गईं थीं. वह आज से फिर शुरू हो गई हैं. कोरोना वायरस से हमें काफी डर लग रहा था. हालांकि परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा के मद्देनजर सारे इंतजाम किए गए है. सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है.
वही केंद्र अध्यक्ष का कहना है कि शिक्षा मंडल भोपाल के द्वारा दो परीक्षाओं को वायरस के संक्रमण फैलने की वजह से रोक दिया गया था. मंगलवार से परीक्षाएं फिर से आरंभ कराई गई हैं. जिसमें पूरी सावधानी बरती जा रही है. जिस तरीके से शासन के द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है, उसी तरीके से परीक्षाएं दिलाई जा रही हैं.