श्योपुर। शहर में गंभीर हालत में इलाज के लिए लाए गए युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के कुछ समय बाद ही मृत्यु हो गई. जिसका शासन के नियमानुसार कोरोनावायरस को ध्यान में रखते हुए हाथी टीला स्थित शांति धाम में अंतिम संस्कार किया गया.
दरअसल, शनिवार की सुबह जिले के सलमानिया गांव निवासी मानसिंह की हालत गंभीर होने के कारण परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने युवक का नमूना लेकर कोविड-19 की जांच की. जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. घायल मान सिंह निवासी फरमानिया को सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी. जिससे जिला अस्पताल में भर्ती कराने के 2 घंटे बाद ही मान सिंह की मृत्यु हो गई.
कोरोना की जंग हारे ASI बहादुर सिंह, चिरायू अस्पताल में ली आखिरी सांस
डॉक्टर बीएल यादव ने बताया है कि गंभीर हालत में एक मरीज आया था, जिसका नाम मानसिंह आदिवासी है. जिसका हमारी टीम के द्वारा बराबर उपचार किया जा रहा था, हालांकि उपचार के लिए हमने जब चेकअप किया, इस दौरान हमने कोविड के लिए भी सैंपल लिया तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसका उपचार किया जा रहा था. लेकिन कुछ ही देर बाद युवक की मौत हो गई. जिसका कोविड की गाइडलाइन के तहत अंतिम संस्कार कराया जा रहा है.