श्योपुर। जिले में एक बार फिर कोरोना का ब्लास्ट हुआ है, देर रात आई रिपोर्ट में 18 नए मामले सामने आए हैं, इससे पहले एक बार 6 जून को भी 18 कोरोना मरीज सामने आए थे. कोरोना संक्रमण शहर से अब ग्रामीण स्तर पर भी तेजी से पैर पसारने लगा है, जिससे जिले भर में हड़कंप मचा हुआ है. बता दें कि, ग्वालियर डीआरडीओ से 152 लोगों की रिपोर्ट आई है, जिसमें से 18 कोरोना संदिग्ध संक्रमित आए गए हैं. इन संक्रमितों में सात विजयपुर तहसील के हैं, 11 बड़ौदा क्षेत्र से हैं. इसके अलावा बाकी सभी रिपोर्ट नेगेटिव है. जिला अस्पताल की ट्रू नेट मशीन से 15 रिपोर्ट आई हैं, जो सभी नेगेटिव पाई गई हैं. सभी पॉजिटिव मरीजों को शहर से 2 किलोमीटर दूर ड़ेगदा में भर्ती कर दिया है.
जिले में दिनोंदिन कोरोना वायरस बढ़ता जा रहा है, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन भी सख्ती बरतने लगा है. देर रात 18 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद संक्रमितों की संख्या 178 से बढ़कर 186 पहुंच गई है, जिसमें से 98 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, तो वहीं दो लोगों की मौत भी हो चुकी है, जिसके बाद जिले में एक्टिव केसों की संख्या 88 हो गई है.