शाजापुर। हाथरस में हुई घटना के बाद उत्तर प्रदेश में पीड़ित परिवार से मिलने गए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ बदसलूकी की गई थी, जिस के विरोध में युवक कांग्रेस के नेतृत्व में शनिवार रात 8 बजे बस स्टैंड पर कैंडल मार्च निकालकर सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया गया.
उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई घटना को लेकर जिले भर में विभिन्न समुदाय द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं युवक कांग्रेस ने भी विरोध जताते हुए कैंडल मार्च निकालकर पीड़िता को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया.
पुतला दहन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुई. हालांकि बाद में पुलिस ने पुतले पर पानी डाल दिया. इस दौरान महिला कांग्रेस अध्यक्ष राधा वर्मा, स्मिता सोलंकी, शमा बी, गीता बाई, पार्षद सत्या वात्रे, अकील वारसी, संदीप भेरवे, इरशाद नागोरी, गोलू शर्मा, मोहित वर्मा, जमाल ठेकेदार, रेहान खान, प्रबल आर्य, प्रखर दवे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इरशाद खान ने कहा कि हाथरस में हुई घटना देश को शर्मसार करने वाली है. उत्तर प्रदेश प्रशासन ने प्रदेश सरकार के दबाव में परिजनों को बिना बताए पीड़िता का अंतिम संस्कार कर दिया.
उन्होंने कहा कि विपक्ष योगी सरकार से सवाल कर रहा है कि ऐसी क्या मजबूरी थी कि रात में ही पीड़िता का अंतिम संस्कार कर दिया गया. उत्तर प्रदेश सरकार ने जो हरकत पीड़ित परिवार के साथ की है, वह निंदनीय है. इसके खिलाफ राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता रोड पर उतरकर लड़ाई लड़ता रहेगा.