शाजापुर। सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक कलेक्टर दिनेश जैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई. कलेक्टर जैन ने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड बनाने की प्रक्रिया को 30 सितंबर तक पूरी की जाएं, ताकि दिव्यांगजनों को ईधर-उधर भटकना न पड़े.
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र स्पर्श पोर्टल पर अपलोड कर सत्यापित करना, प्रतिमाह पेंशन योजनाओं में असफल हो रहे हितग्राहियों की जांच कर उन्हें पेंशन पोर्टल पर अपग्रेडशन किया जाए. साथ ही मृत, अपात्र पेंशन हितग्राहियों को पोर्टल से हटाने और नवीन पेंशन स्वीकृत करने के बाद रिकॉर्ड रजिस्टर में दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.
बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने असफल हो रहे भुगतान के बारे में बताया कि पेंशन स्वीकृत करते समय बैंक खाता एवं आईएफएससी कोड का मिलान पास बुक की छायाप्रति से कर सही पोर्टल पर दर्ज करें. साथ ही लोक सेवा केन्द्र पर पेंशन हेतु ऑनलाइन आवेदन करते समय बैंक खाता नंबर एवं आईएफएससी कोड का विशेष ध्यान रखें. दिव्यांगजन यूडीआईडी कार्ड से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए यूडीआईडी प्रभारी से संपर्क कर सकते हैं.