शाजापुर। अनलॉक-01 के बाद से ही सड़क हादसों का सिलसिला लगातार जारी है. जिले के पास स्थित सनकोटा में नेशनल हाईवे पर एक ट्रक अनियंत्रित हो गया, जिसकी चपेट में आने से बाइक सवाक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि, बाइक के परखच्चे तक उड़ गए थे. गंभीर चोट आने के चलते युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. लालघाटी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मक्सी से सारंगपुर की ओर जा रहे युवक को एक ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के चक्कर में टक्कर मार दी, जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गए और युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
खून से लथपथ युवक के शव की वजह से सड़क को फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा साफ किया गया. पूरी सड़क मृतक युवक के खून से सन गई थी. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है. हादसे के बाद से ही ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है. पुलिस ने फरार ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज तलाश शुरू कर दी गई. वहीं मौके से ट्रक को जब्त कर लिया गया है.