शाजापुर : जिले के अलग-अलग धार्मिक स्थलों पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दीप जलाए गए, वहीं नदी और तालाबों में दीप दान किए गए. इस पर्व के चलते मंदिरों में विशेष सज्जा की गई. शुजालपुर में जनजागरण मंच द्वारा सिटी स्थित काठियां महाराज मंदिर पर जमधड़ नदी की पूजा अर्चना का आयोजन किया गया.
दीपदान कार्यक्रम आयोजित
वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दीपदान का कार्यक्रम हुआ. इस अवसर पर बडी संख्या में गणमान्य नागरिकों सहित महिलाएं उपस्थित थी. जनजागरण मंच द्वारा मंदिर में आकर्षक विद्युत सज्जा भी की गई. दीपदान के दौरान नजारा दर्शनिक लग रहा था. इसी प्रकार क्षेत्र के अन्य जलाशयों पर भी महिलाओं ने पहुंचकर दीपदान की परम्परा का निर्वाहन किया.
जलाशयों में दीप विसर्जन
सोमवार की शाम को पूजा अर्चना के बाद महिलाओं द्वारा जलाशयों में दीप विसर्जन किए गए. पूर्णिमा के अवसर पर सिटी और मंडी स्थित कुछ मंदिरों में दिनभर धार्मिक आयोजन हुए और अन्नकुट महोत्सव मनाया गया. जिसके चलते देवालय में भगवान के समक्ष विभिन्न पकवानों का भोग सजाया गया. मंदिरों में भगवान के समक्ष भोग सजाकर आकर्षक साज सज्जा की गई और आरती का आयोजन हुआ
शहर में गूंजे गुरूनानक देव जी के नारे
गुरूनानक देव के जयकारे शहर में गूंजे. शुजालपुर में सिख धर्म के संस्थापक गुरूनानक देव की 551वी जयंती सोमवार को प्रकाशोत्सव के रूप में हर्षोल्लास से मनाया गई. गुरूनानक जयंती पर गुरूसिंघ सभा के नेतृत्व में विभिन्न आयोजन हुए. प्रकाश पर्व के चलते गुरूद्वारे में आकर्षक साज सज्जा की गई. साथ ही इस अवसर पर विशेष अरदास भी हुई. इस दौरान गुरूसिंघ सभा के पदाधिकारी सहित बडी संख्या मे समाजजन मौजूद रहे. दोपहर में गुरूद्वारे परिसर में लंगर का आयोजन हुआ. हालाकि कोरोना संक्रमण के चलते प्रसादी पैकेट में भेट की जाएगी. इस वर्ष की स्थिति को देखते हुए नगर किर्तन का आयोजन नही किया गया.