ETV Bharat / state

बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर प्रशासन ने लगाया स्पॉट फाइन, 1.92 लाख रुपए वसूले - शाजापुर में बिना मास्क फाइन

शाजापुर जिले में प्रशासन ने नियमों का पालन नहीं करने पर 8 जुलाई से 15 जुलाई बीच 3 हजार 848 स्पाट फाईन में 1.92 लाख रुपए वसूले हैं. जिला कलेक्टर ने कहा है कि निर्देशों का पालन नहीं करने पर आगे भी जुर्माने की सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर चालानी कार्रवाई
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 2:52 AM IST

शाजापुर। जिले में धारा 144 लागू है. जहां कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कलेक्टर दिनेश जैन ने बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर चालानी कार्रवाई के आदेश दिए थे. जिसको लेकर 8 जुलाई से 15 जुलाई तक बिना मास्क के 3 हजार 848 लोगों के पर जुर्माने लगाया गया. इस कार्रवाई में 1 लाख 92 हजार 440 रुपए वसूल किए गए हैं.

Spot fine orders on people walking without masks
बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर चालानी कार्रवाई

नियमों का पालन नहीं करने पर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर भी कड़े जुर्माने की कार्रवाई के आदेश दिए हैं. नियमों का बार-बार उल्लंघन करने पर प्रतिष्ठान सील भी किया जा सकता है. कलेक्टर दिनेश जैन ने बताया कि चालान बनाने का उद्देश्य लोगों को आर्थिक रूप से दंडित करने का नहीं है. लेकिन लोग मास्क लगाने के प्रति जागरूक नहीं हो रहे हैं. कलेक्टर ने बताया कि निर्देशों का पालन नहीं करने पर स्पॉट फाईन किए गए हैं.

कहां कितने चालान बने

शाजापुर में 994 चालान के माध्यम से 49 हजार 700 रूपए, बेरछा में 92 चालानों से 4 हजार 600 रूपए, मक्सी में 430 चालानों से 21 हजार 520 रूपए, गुलाना में 133 चालान से 6 हजार 650 रूपए, शुजालपुर नगरीय क्षेत्र में 386 चालानों से 19 हजार 300 रूपए, कलापीपल में 13 चालानों से 650 रूपए, शुजालपुर में 647 चालानों से 32 हजार 370 रूपए, अकोदिया में 934 चालानों से 46 हजार 700 रूपए, पोलायकलां में 40 चालानों के माध्यम से 2 हजार रूपए और मोहन बड़ोदिया में 179 चालानों के माध्यम से 8 हजार 950 रूपए वसूल किए गए हैं.

शाजापुर। जिले में धारा 144 लागू है. जहां कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कलेक्टर दिनेश जैन ने बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर चालानी कार्रवाई के आदेश दिए थे. जिसको लेकर 8 जुलाई से 15 जुलाई तक बिना मास्क के 3 हजार 848 लोगों के पर जुर्माने लगाया गया. इस कार्रवाई में 1 लाख 92 हजार 440 रुपए वसूल किए गए हैं.

Spot fine orders on people walking without masks
बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर चालानी कार्रवाई

नियमों का पालन नहीं करने पर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर भी कड़े जुर्माने की कार्रवाई के आदेश दिए हैं. नियमों का बार-बार उल्लंघन करने पर प्रतिष्ठान सील भी किया जा सकता है. कलेक्टर दिनेश जैन ने बताया कि चालान बनाने का उद्देश्य लोगों को आर्थिक रूप से दंडित करने का नहीं है. लेकिन लोग मास्क लगाने के प्रति जागरूक नहीं हो रहे हैं. कलेक्टर ने बताया कि निर्देशों का पालन नहीं करने पर स्पॉट फाईन किए गए हैं.

कहां कितने चालान बने

शाजापुर में 994 चालान के माध्यम से 49 हजार 700 रूपए, बेरछा में 92 चालानों से 4 हजार 600 रूपए, मक्सी में 430 चालानों से 21 हजार 520 रूपए, गुलाना में 133 चालान से 6 हजार 650 रूपए, शुजालपुर नगरीय क्षेत्र में 386 चालानों से 19 हजार 300 रूपए, कलापीपल में 13 चालानों से 650 रूपए, शुजालपुर में 647 चालानों से 32 हजार 370 रूपए, अकोदिया में 934 चालानों से 46 हजार 700 रूपए, पोलायकलां में 40 चालानों के माध्यम से 2 हजार रूपए और मोहन बड़ोदिया में 179 चालानों के माध्यम से 8 हजार 950 रूपए वसूल किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.