ETV Bharat / state

शाजापुरः सुर सम्राट किशोर कुमार को किया याद, प्रतियोगिता में कलाकारों ने दिखाया जौहर

शाजापुर में सुर सम्राट किशोर कुमार की याद में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें सीनियर वर्ग में अजीत छाबड़ा ने बाजी मारी. इस दौरान गीत संगीत एवं गिटार वादन की प्रतियोगिता में बच्चों ने भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन किया.

People garlanding Kishore Kumar's photo
किशोर की याद में कार्यक्रम का आयोजन
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 4:01 AM IST

शाजापुर। जिले के शुजालपुर में वागेश्वरी संगीत मंच के तत्वाधान में सुर सम्राट किशोर कुमार की याद में गीत संगीत एवं गिटार वादन की प्रतियोगिता आयोजित की गई. प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में प्रथम अजीत छाबड़ा, द्वितीय आलोक नेमा एवं तृतीय संकेत महेश्वरी रहे. जूनियर वर्ग में प्रथम श्रद्धा देशमुख, द्वितीय नमन मारवाड़ी एवं तृतीय यशस्वी सेन रही.

People garlanding Kishore Kumar's photo
किशोर की याद में कार्यक्रम का आयोजन

गिटार वादन में प्रथम चेतन शर्मा, द्वितीय अश्मित खालसा एवं धर्मेंद्र वर्मा रहे, संचालन गुरूवाणी राजपाल ने किया. निर्णायक की भूमिका बबीता परमार, मधु चौधरी, भूपेंद्र बैरागी, राजेंद्र विश्वकर्मा ने निभाई. पुरस्कार वितरण डिवाइन महिला कल्याण मंच की ओर से किया गया. इस दौरान गायन में आकाश शर्मा, रिक्की राजपाल, आशीष हरदेनिया, देवेंद्र विश्वकर्मा, ओम पंचोली, गगनदीप छाबड़ा, संजय उपाध्याय, उर्वशी योगी, हिरव्या चौहान, अक्ष शर्मा, योगेंद्र परमार आदि ने अपनी प्रस्तुति दी.

इस दौरान आशीष वैश्य, संजय उपाध्याय सहित अन्य मौजूद रहे. प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में प्रथम अजीत छाबड़ा, द्वितीय आलोक नेमा एवं तृतीय संकेत महेश्वरी रहे. जूनियर वर्ग में प्रथम श्रद्धा देशमुख, द्वितीय नमन मारवाड़ी एवं तृतीय यशस्वी सेन रही.

शाजापुर। जिले के शुजालपुर में वागेश्वरी संगीत मंच के तत्वाधान में सुर सम्राट किशोर कुमार की याद में गीत संगीत एवं गिटार वादन की प्रतियोगिता आयोजित की गई. प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में प्रथम अजीत छाबड़ा, द्वितीय आलोक नेमा एवं तृतीय संकेत महेश्वरी रहे. जूनियर वर्ग में प्रथम श्रद्धा देशमुख, द्वितीय नमन मारवाड़ी एवं तृतीय यशस्वी सेन रही.

People garlanding Kishore Kumar's photo
किशोर की याद में कार्यक्रम का आयोजन

गिटार वादन में प्रथम चेतन शर्मा, द्वितीय अश्मित खालसा एवं धर्मेंद्र वर्मा रहे, संचालन गुरूवाणी राजपाल ने किया. निर्णायक की भूमिका बबीता परमार, मधु चौधरी, भूपेंद्र बैरागी, राजेंद्र विश्वकर्मा ने निभाई. पुरस्कार वितरण डिवाइन महिला कल्याण मंच की ओर से किया गया. इस दौरान गायन में आकाश शर्मा, रिक्की राजपाल, आशीष हरदेनिया, देवेंद्र विश्वकर्मा, ओम पंचोली, गगनदीप छाबड़ा, संजय उपाध्याय, उर्वशी योगी, हिरव्या चौहान, अक्ष शर्मा, योगेंद्र परमार आदि ने अपनी प्रस्तुति दी.

इस दौरान आशीष वैश्य, संजय उपाध्याय सहित अन्य मौजूद रहे. प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में प्रथम अजीत छाबड़ा, द्वितीय आलोक नेमा एवं तृतीय संकेत महेश्वरी रहे. जूनियर वर्ग में प्रथम श्रद्धा देशमुख, द्वितीय नमन मारवाड़ी एवं तृतीय यशस्वी सेन रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.