शाजापुर। शुजालपुर नगर पालिका में दिगंबर जैन समाज द्वारा पर्युषण महापर्व के समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर 2 सितंबर यानी बुधवार को श्रीजी की शोभायात्रा नगर में परंपरा अनुसार निकाली गई. इस शोभायात्रा में समाजजनों ने परंपरागत परिवेश में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उत्सव मनाया.
यात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई मंदिर पहुंची, जहां पर अभिषेक, शांति धारा आरती सहित 24 भगवान की मालाओं के साथ नन्हें बच्चों और नई बहुओं को श्रीजी का आशीर्वाद दिलवाया गया. समाज अध्यक्ष राजेंद्र जैन राज द्वारा कोरोना काल में पर्युषण पर्व के अवसर पर समाजजनों ने सहयोग करते हुए कम संख्या में उपस्थित हुए. वहीं घरों में ही रहकर पूजा-पाठ, अभिषेक, शांति धारा प्रवचन और स्वाध्याय किया गया. इसके लिए साधुवाद दिया गया. कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट मंत्री सचिन जैन द्वारा किया गया.