ETV Bharat / state

रफ्तार का कहर! बस और कार में भीषण टक्कर, 5 लोगों की मौत - शाजापुर लेटेस्ट न्यूज

शाजापुर में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. शहरी हाईवे पर तेज रफ्तार बस ने कार को टक्कर मार दी. हादसे में कार में सवार 5 युवकों की मौत हो गई. जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

3 died in accident in shajapur
बस और कार में भीषण टक्कर
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 11:28 AM IST

Updated : Jun 15, 2023, 1:01 PM IST

शाजापुर में सड़क हादसे में 3 की मौत

शाजापुर। शहरी हाईवे पर स्थित कृषि उपज मंडी के सामने बस और कार की भिड़ंत हो गई. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा मंगलवार की रात 11 बजे के लगभग हुआ. शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार शाजापुर से शुजालपुर जा रहे थे, तभी दुर्घटना को देखकर वहीं रूक गए और उन्होंने सीएमएचओ और पुलिस को सूचना दी. मंत्री इंदर सिंह परमार खुद भी रात में जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना.

बस ने कार को मारी टक्कर: जानकारी के अनुसार, महामाया ट्रेवल्स की बस इंदौर से सारंगपुर जा रही थी. शाजापुर में कृषि उपज मंडी के पास शहरी हाईवे पर बस और कार की आमने सामने की भिड़ंत हो गई. कार में सवार 8 युवकों में से तीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और 5 को घायल अवस्था में 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद 4 युवकों को गंभीर अवस्था में इंदौर रेफर किया गया. इलाज के दौरान 2 और युवकों ने दम तोड़ दिया. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार युवकों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया.

Also read:

सभी युवक शाजापुर के निवासी: कार में सवार 8 युवक शाजापुर के निवासी हैं. ये सभी कार में सवार होकर अपने घर लौट रहे थे, इसी बीच हादसा हो गया. हादसे में रहबर, दानिश, अरहम बैग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसके अलावा फरहान, रहबर एवं अर्शिल एवं एक अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में इंदौर रैफर किया गया. अबूवकर मंसूरी का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. इलाज के दौरान 2 और युवकों ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.

शाजापुर में सड़क हादसे में 3 की मौत

शाजापुर। शहरी हाईवे पर स्थित कृषि उपज मंडी के सामने बस और कार की भिड़ंत हो गई. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा मंगलवार की रात 11 बजे के लगभग हुआ. शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार शाजापुर से शुजालपुर जा रहे थे, तभी दुर्घटना को देखकर वहीं रूक गए और उन्होंने सीएमएचओ और पुलिस को सूचना दी. मंत्री इंदर सिंह परमार खुद भी रात में जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना.

बस ने कार को मारी टक्कर: जानकारी के अनुसार, महामाया ट्रेवल्स की बस इंदौर से सारंगपुर जा रही थी. शाजापुर में कृषि उपज मंडी के पास शहरी हाईवे पर बस और कार की आमने सामने की भिड़ंत हो गई. कार में सवार 8 युवकों में से तीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और 5 को घायल अवस्था में 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद 4 युवकों को गंभीर अवस्था में इंदौर रेफर किया गया. इलाज के दौरान 2 और युवकों ने दम तोड़ दिया. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार युवकों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया.

Also read:

सभी युवक शाजापुर के निवासी: कार में सवार 8 युवक शाजापुर के निवासी हैं. ये सभी कार में सवार होकर अपने घर लौट रहे थे, इसी बीच हादसा हो गया. हादसे में रहबर, दानिश, अरहम बैग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसके अलावा फरहान, रहबर एवं अर्शिल एवं एक अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में इंदौर रैफर किया गया. अबूवकर मंसूरी का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. इलाज के दौरान 2 और युवकों ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.

Last Updated : Jun 15, 2023, 1:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.