ETV Bharat / state

शाजापुर में जमीनी विवाद पर मारपीट, CCTV आया सामने - शाजापुर जमीनी विवाद

शाजापुर से मारपीट का एक वीडियो सामने आया है, जहां एक बाइक सवार पर पहले दो महिलाओं ने हमला बोल दिया, उसके बाद कई और युवकों ने लाठी डंडों से बाइक सवार की पिटाई कर दी. अब पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी है. घटना का सीसीटीवी सामने आया है.

shajapur women beat bike driver for land dispute
शाजापुर में जमीनी विवाद पर मारपीट
author img

By

Published : Jan 15, 2023, 6:59 PM IST

शाजापुर में जमीनी विवाद पर मारपीट

उज्जैन। शाजापुर के लालघाटी पर 14 जनवरी को हुए जमीनी विवाद का सीसीटीवी सामने आया है. जहां मोटरसाइकिल से आ रहे एक व्यक्ति पर महिलाओं ने हमला बोल दिया. उसके बाद कुछ युवक भी आकर बाइक चालक पर लाठियां भांजने लगे. सीसीटीवी में लग रहा है कि महिलाओं ने पहले से ही प्लानिंग कर रखी होगी, जैसे ही नरेंद्र विश्वकर्मा वहां पहुंचते हैं, अचानक उन पर हमला कर देती हैं. यह घटना एक दिन पहले की है. लालघाटी पुलिस ने दो आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है.

जमीनी विवाद से जुड़ा मामला: घटना शनिवार दोपहर 3 बजे के लगभग की बताई जा रही है. जब पूजा अग्रवाल के घर से सलाहकार नरेंद्र विश्वकर्मा मोटरसाइकिल से निकल रहे थे. इसी बीच शंकर हलवाई और महिलाओं ने‌ उनसे जबरन विवाद करते हुए मारपीट की. इस घटना का सीसीटीवी सामने आया है. फिलहाल लालघाटी थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

Shivpuri News: ऑफिस के कमरे में संदिग्ध हालत में मिला वनकर्मी का शव, जांच में जुटी पुलिस

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज: सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि, बहुत देर से महिलाएं रोड पर बाइक सवार का इंतजार कर रही थी. महिलाओं ने इसकी पहले से प्लानिंग कर रखी थी. जैसे ही बाइक सवार नरेंद्र विश्वकर्मा अपनी मोटरसाइकिल से वहां से गुजरते हैं, इसी दौरान महिला बाइक सवार के बीच में आ जाती है और एकदम हमला कर देती है. वहीं दूसरी महिला भी नरेंद्र विश्वकर्मा पर हमला करने लगती है और देखते ही देखते महिला के साथी लकड़ी डंडा लेकर आते हैं और नरेंद्र विश्वकर्मा को पीटने लग जाते हैं. इसके बाद नरेंद्र विश्वकर्मा अपने आप को बचाने के लिए काफी प्रयास करते हैं. इसी बीच नरेंद्र विश्वकर्मा के परिजन भी बीच-बचाव करने पहुंच जाते हैं. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच हाथापाई शुरू हो जाती है. पूरा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर घटना की जांच कर रही है.

शाजापुर में जमीनी विवाद पर मारपीट

उज्जैन। शाजापुर के लालघाटी पर 14 जनवरी को हुए जमीनी विवाद का सीसीटीवी सामने आया है. जहां मोटरसाइकिल से आ रहे एक व्यक्ति पर महिलाओं ने हमला बोल दिया. उसके बाद कुछ युवक भी आकर बाइक चालक पर लाठियां भांजने लगे. सीसीटीवी में लग रहा है कि महिलाओं ने पहले से ही प्लानिंग कर रखी होगी, जैसे ही नरेंद्र विश्वकर्मा वहां पहुंचते हैं, अचानक उन पर हमला कर देती हैं. यह घटना एक दिन पहले की है. लालघाटी पुलिस ने दो आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है.

जमीनी विवाद से जुड़ा मामला: घटना शनिवार दोपहर 3 बजे के लगभग की बताई जा रही है. जब पूजा अग्रवाल के घर से सलाहकार नरेंद्र विश्वकर्मा मोटरसाइकिल से निकल रहे थे. इसी बीच शंकर हलवाई और महिलाओं ने‌ उनसे जबरन विवाद करते हुए मारपीट की. इस घटना का सीसीटीवी सामने आया है. फिलहाल लालघाटी थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

Shivpuri News: ऑफिस के कमरे में संदिग्ध हालत में मिला वनकर्मी का शव, जांच में जुटी पुलिस

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज: सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि, बहुत देर से महिलाएं रोड पर बाइक सवार का इंतजार कर रही थी. महिलाओं ने इसकी पहले से प्लानिंग कर रखी थी. जैसे ही बाइक सवार नरेंद्र विश्वकर्मा अपनी मोटरसाइकिल से वहां से गुजरते हैं, इसी दौरान महिला बाइक सवार के बीच में आ जाती है और एकदम हमला कर देती है. वहीं दूसरी महिला भी नरेंद्र विश्वकर्मा पर हमला करने लगती है और देखते ही देखते महिला के साथी लकड़ी डंडा लेकर आते हैं और नरेंद्र विश्वकर्मा को पीटने लग जाते हैं. इसके बाद नरेंद्र विश्वकर्मा अपने आप को बचाने के लिए काफी प्रयास करते हैं. इसी बीच नरेंद्र विश्वकर्मा के परिजन भी बीच-बचाव करने पहुंच जाते हैं. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच हाथापाई शुरू हो जाती है. पूरा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर घटना की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.