शाजापुर। आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे नंबर 52 पर आज रविवार अल सुबह एक सड़क हादसा हो गया. शिवपुरी से इंदौर जा रही स्लीपर क्लास बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में बस में सवार 12 लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. जिनमें 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है. बता दें कि इंटरसिटी ट्रैवल्स की इस बस में हादसे के वक्त लगभग 45 सवारी मौजूद थी. गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.
स्टोन क्रेशर से युवक घायल: गुना में स्टोन क्रेशर संचालकों की लापरवाही एक युवक की जान पर बन आई. पिपरौदा खुर्द इलाके में संचालित स्टोन क्रेशर में ब्लास्टिंग की गई थी. ब्लास्टिंग से पत्थर तोड़ा जा रहा था, ब्लास्टिंग करते वक्त पत्थर सड़क से गुजरते हुए युवक के सिर पर जा गिरा. पत्थर सिर पर गिरने से युवक बुरी तरह लहूलुहान हो गया. बताया जा रहा है कि युवक का नाम गजेंद्र सिंह परिहार है जो मेहनत मजदूरी कर घर लौट रहा था. युवक को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
स्टोन क्रेशर किया सील: सूचना मिलते ही खनिज विभाग की टीम भी घटनास्थल पहुंच गई. ललुआ टोरा पहुंचकर एक स्टोन क्रेशर के खिलाफ कार्रवाई की गई. खनिज अधिकारी दीपक सक्सेना ने बताया कि ''स्टोन क्रेशर सुखपाल गिल के नाम पर है. फिलहाल स्टोन क्रेशर को सील कर दिया है. क्रेशर की लीज निरस्त करने की कार्रवाई के लिए कलेक्टर को पत्र लिखा है. खनिज विभाग द्वारा स्टोन क्रशर संचालक को नोटिस भी जारी किया गया है.'' बताया जा रहा है कि पत्थर खदानों में ब्लास्टिंग के कारण आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल रहता है. ब्लास्टिंग से उछलकर पत्थर काफी दूर तक जाते हैं. पत्थरों के कारण पास बने वेयरहाउस को भी नुकसान पहुंच रहा है.