शाजापुर। शाजापुर शहर की सड़कों पर एक व्यक्ति एक हाथ में तिरंगा और दूसरे हाथ में झाड़ू लेकर शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करता नजर आया. इस शख्स को देखकर शहर के चौराहों पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. ETV भारत संवाददाता ने जब शहर में सफाई करने वाले इस व्यक्ति से बात की, तो मालूम हुआ कि, शख्स का नाम सैफुद्दीन बोहरा है, जो भोपाल से मुंबई जा रहे हैं. जहां 28 नवंबर को मुंबई महानगर निगम द्वारा उन्हें सम्मानित किया जाएगा.
सैफुद्दीन बोहरा ने बताया कि, वे बरसों से लोगों को साफ-सफाई के लिए प्रेरित कर रहे हैं. इसके लिए वे स्वयं ही सड़कों पर झाड़ू लगाते हुए दिखाई देते हैं. भोपाल में भी वे रोजाना रेलवे स्टेशन पर साफ सफाई करते हैं. इसी को लेकर मुंबई महानगर निगम ने उन्हें सम्मानित करने का फैसला लिया है.
मुंबई में देंगे स्वच्छता का संदेश
सैफुद्दीन बोहरा ने बताया कि, भोपाल से मुंबई जाने के दौरान जितने भी शहर, गांव और कस्बे एबी रोड पर आएंगे, उन सभी जगहों पर वे स्वयं झाड़ू लगाकर लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करेंगे. मंगलावर को सैफुद्दीन बोहरा शाजापुर पहुंचे. जहां पर उन्होंने शहर के अलग-अलग गली चौराहों पर झाड़ू लगाई और अपने साथ लाए थैलों में गीला कचरा अलग और सूखा कचरा अलग भरकर ले गए. इसके साथ ही सैफुद्दीन ने शाजापुर के नागरिकों को साफ-सफाई रखने का संदेश भी दिया.
स्वप्रेरणा से चला रहे स्वच्छता मुहिम
उन्होंने बताया कि, 'स्वप्रेरणा से ही स्वच्छता का काम कर रहा हूं. इसको लेकर पहले समाज के ही लोगों ने विरोध किया था. बाद में सभी का सहयोग मिलने लगा. लोगों को साफ-सफाई के लिए प्रेरित करता हूं, क्योंकि हमारे आसपास साफ-सफाई रहेगी, किसी भी तरह की बीमारी नहीं होगी'.