शाजापुर। शहर के ठीक बीच से निकलने वाली चिलर नदी का पानी पुल के उपर से बह रहा है. इसके बाद भी लोग बेपरवाह होकर लगातार इस पुल को पार कर रहे हैं. प्रशासन के रोकने के बावजूद लोग उफनती नदी से टकरा रहे हैं, जबकि कुछ लोग सेल्फी के लिए बहते पानी में उतर रहे हैं.
शहर के बीच से निकली चिलर नदी उफान पर है और लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं. नदी के पानी में डूबे पुल से पैदल, बाइक सवार और चार पहिया वाहन कोई भी रिस्क लेने से नहीं चूक रहा. प्रशासन ने भी सुरक्षा का बंदोबस्त कर रखा है, फिर भी लोग प्रशासन की चेतावनी को नजरअंदाज कर खतरों को न्योता दे रहे हैं.
नदी का पुल पार करते वक्त कई लोग फिसलते भी दिख जाते हैं, जबकि कुछ लोग बहते पानी में अपने बच्चों के साथ सेल्फी लेते नजर आए. फिर भी लोगों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि जरा सी चूक उन्हें मौत के मुंह में धकेल सकती है.