शाजापुर। फिट इंडिया के तहत नगर के नागरिकों और खिलाड़ियों को व्यायाम करने के लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग से ओपन जिम की सौगात मिली है, जिसका उद्घाटन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने किया है. मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि युवाओं को फिट रहने के लिए व्यायाम की जरूरत है. आज हमने ओपन जिम का शुभारंभ किया है, इसका फायदा नगर के युवाओं को मिलेगा.
मंत्री ने नई शिक्षा नीति को लेकर परामर्श देने के लिए आमंत्रित कियाऔर खिलाडियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. उन्होंने उत्कृष्ट विद्यालय को सर्वसुविधायुक्त बनने के संकल्प की घोषणा की. इस दौरान फुटबॉल खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र भी दिए. मंत्री इंदर सिंह परमार ने इस अवसर पर ओपन जिम की सभी मशीनों पर एक्सोसाईज कर जमकर पसीना बहाया. साथ ही उन्होंने युवाओं से व्यायाम करने की अपील भी की. वहां पर मौजूद अधिकारियों ने भी एक्सोसाईज की.
ओपन जिम में मंत्री ने किया व्यायाम
इस मौके पर एसडीएम प्रकाश कस्बे, पूर्व खिलाड़ी विनोद देशमुख, जेपी परमार मामा, जिला उपाध्यक्ष संजय शर्मा, जिला मंत्री विजय बेस, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी, पॉजिटिव स्पोट्र्स SO अध्यक्ष संदीप सणस, सचिव मनीष रामडिया, सीएमओ निगहत सुल्ताना, खेल शिक्षक ब्रजेश शर्मा, राधेश्याम इचोरिया, फु टबॉल कोच राजेन्द्र नायडू, अनिल नालमे, रामानुज समाधिया, कय्यूम खान, प्रहलाद राजपूत, चेतन परमार, आनंद परमार, जनक जोशी, ललित बिड़वाले, रोहित देशमुख, सुरेन्द्र देशमुख, राजेन्द्र कात्यानी, पूर्व सैनिक सुनील जोशी, केशर सिंह परमार, कमल सिंह परमार, सोनू नेमा, लोकेंद्र परमार, ओम कछवाय आदि उपस्थित थे.