ETV Bharat / state

नगर पालिका ने हटाया अतिक्रमण, अतिक्रमणकारियों से हुई तीखी बहस - शाजापुर नगर पालिका अतिक्रमण कार्रवाई

शाजापुर नगर पालिका और राजस्व अमले ने शुक्रवार को एबी रोड पर अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाई. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा, स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध किया और अधिकारियों से बहस भी की.

Municipality removed encroachment in shajapur
नगर पालिका ने हटाया अतिक्रमण
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 10:52 PM IST

शाजापुर। शहर में आए दिन हो रहे सड़क हादसों को देखते हुए कलेक्टर ने अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे. कलेक्टर के निर्देश पर नगर पालिका और राजस्व विभाग की टीम ने शुक्रवार को एबी रोड पर अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाई. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. नगर पालिका अमले ने ट्रेफिक पॉइंट से लेकर नित्यानंद आश्रम तक सड़क के दोनों और स्थाई व अस्थाई रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाया.

कार्रवाई करने पहुंची अधिकारियों की टीम से अतिक्रमणकारियों ने बहस की, इस दौरान अतिक्रमणकारियों के साथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र कुमार दीक्षित की तीखी नोकझोंक भी हुई. नगर पालिका सीएमओ का कहना है कि शहर में किसी भी तरह के अतिक्रमण को सहन नहीं किया जाएगा. कलेक्टर के निर्देशन पर लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी है. आगे जो भी निर्देश नगर पालिका को मिलेंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि एबी रोड पर अतिक्रमण के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे थे, जिसको लेकर कलेक्टर दिनेश जैन ने शहर में अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे, जिस पर अमल करते हुए नगर पालिका ने अवैध अतिक्रमण को हटाया है.

शाजापुर। शहर में आए दिन हो रहे सड़क हादसों को देखते हुए कलेक्टर ने अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे. कलेक्टर के निर्देश पर नगर पालिका और राजस्व विभाग की टीम ने शुक्रवार को एबी रोड पर अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाई. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. नगर पालिका अमले ने ट्रेफिक पॉइंट से लेकर नित्यानंद आश्रम तक सड़क के दोनों और स्थाई व अस्थाई रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाया.

कार्रवाई करने पहुंची अधिकारियों की टीम से अतिक्रमणकारियों ने बहस की, इस दौरान अतिक्रमणकारियों के साथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र कुमार दीक्षित की तीखी नोकझोंक भी हुई. नगर पालिका सीएमओ का कहना है कि शहर में किसी भी तरह के अतिक्रमण को सहन नहीं किया जाएगा. कलेक्टर के निर्देशन पर लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी है. आगे जो भी निर्देश नगर पालिका को मिलेंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि एबी रोड पर अतिक्रमण के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे थे, जिसको लेकर कलेक्टर दिनेश जैन ने शहर में अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे, जिस पर अमल करते हुए नगर पालिका ने अवैध अतिक्रमण को हटाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.