शाजापुर। आगरा- मुंबई मार्ग पर शाजापुर जिला स्थित रोजवास टोल नाके पर रविवार रात टोल नहीं देने को लेकर जमकर हंगामा हुआ. जानकारी लगते है तीन थानों का पुलिस बल एसडीओपी, एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे करणी सेना के युवाओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन करणी सेना के युवा नहीं माने औऱ वे रात करीब साढ़े 12 बजे तक टोल नाके पर ही बैठे रहे. इस दौरान तनाव का माहौल बना रहा.
तीन थानों की पुलिस पहुंची : बताया जाता है कि करणी सेना का एक युवक टोल नाके पर बिना पैसे दिए ही अपनी गाड़ी निकाल रहा था. इसी दौरान टोलकर्मी और करणी सेना के व्यक्ति के बीच जमकर विवाद हो गया. जिसकी जानकारी करणी सेना के अन्य युवाओं को लगी तो वे बड़ी संख्या में टोल नाके पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे. हंगामे की जानकारी पुलिस को लगी तो तीन थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हंगामा कर रहे करणी सेना के युवा को समझाने का प्रयास किया.
ये खबरें भी पढ़ें... |
युवाओं की पुलिस से बहस : करणी सेना के युवा काफी गुस्से में थे. करणी सेना का कहना था कि टोलकर्मी द्वारा उनके साथी के साथ मारपीट की गई. जब तक टोलकर्मी के विरुद्ध पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी, हम सभी यहीं बैठे रहेंगे. इस दौरान एसडीओपी और करणी सेना के युवाओं में जमकर नोकझोंक भी हुई. बता दें कि आगरा-मुंबई मार्ग पर स्थित टोल नाके पर आए दिन विवाद होते रहते हैं, क्योंकि टोल नाके पर पदस्थ टोल कर्मी लोगों से अभद्रता करते हैं, जिसके कारण यहां पर विवाद की स्थिति बनी रहती है. पिछले दिनों एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के साथ भी टोल कर्मियों ने अभद्रता की थी, जिसके बाद टोल नाके पर जमकर हंगामा हुआ था. तराना से कांग्रेस के विधायक महेश परमार ने भी रोजवास टोल नाके को लेकर पिछले दिनों आंदोलन किया था.