शाजापुर। देवास-शाजापुर संसदीय क्षेत्र के सांसद महेंद्र सोलंकी शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. जहां पर उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर कलेक्टर दिनेश जैन और पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव के साथ बैठक में चर्चा की. बैठक के बाद सांसद ने कलेक्टर परिसर में पौधरोपण किया.
बैठक में सांसद महेंद्र सोलंकी ने कहा की केंद्र सरकार की समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजनों तक लाभ पहुंचना उनका दायित्व है. इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंंगे, ताकि आम लोगों को योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले.