शाजापुर। जिले के शुजालपुर में राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार ने शहर के सिविल अस्पताल में शनिवार को ब्लड बैंक और रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया. इस दौरान राज्यमंत्री ने शिविर में मौजूद लोग और जनप्रतिनिधियों से रक्तदान करने का अनुरोध किया. जहां रक्तदान शिविर में 34 लोगों ने रक्तदान किया. रक्तदान करने वाले लोगों को राज्य मंत्री ने प्रशंसा प्रमाण पत्र भी वितरित किए.
इंदर सिंह परमार ने कहा कि रक्तदान महादान है. रक्तदान किसी जरूरतमंद व्यक्ति का जीवन बचा सकता है. इस पुनीत कार्य में युवाओं को आगे आना चाहिए और बढ़चढ़कर रक्तदान करना चाहिए. अनुविभागीय अधिकारी प्रकाश कस्बे ने भी शिविर में रक्तदान किया. इस मौके पर जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे.