शाजापुर। जिले में सरकार की योजनाओं का लाभ वास्तविक हितग्राहियों को दिलाया जायेगा, इसमें गड़बड़ करने वालों के विरूद्ध कार्रावाई की जायेगी. यह बात प्रदेश के राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार ने आज जिले के घुंसी गांव में कही. राज्यमंत्री इंदरसिंह परमार कहा कि उन्हें नया दायित्व मिला है, जिसका वे जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करेंगे. वे हमेशा जनता के कल्याण के लिए प्रयासरत रहेंगे.
मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना का कार्य बंद नहीं हुआ है, बल्कि इस योजना के तहत अब टू-लेन सड़के भी बनाई जायेगी. प्रधानमंत्री सड़क योजना में थोड़ा संशोधन हुआ है, जिसके अनुसार योजना के लिए केन्द्र सरकार की ओर से 60 प्रतिशत राशि आएगी, शेष 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार को मिलाना होगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा कराया जायेगा. नर्मदा पार्वती लिंक परियोजना के कार्य में भी गति लाएंगे.
नर्मदा का जल शाजापुर को अवश्य मिलना चाहिये. पूर्व में इसके लिए तैयार की गई परियोजनाओं में कुछ खामियां हैं, जिसे दूर किया जायेगा. मंत्री परमार ने कहा कि प्रदेश की सरकार ने 100 दिवस के भीतर अनेक उल्लेखनीय कार्य किये हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने एवं प्रवासी मजदूरों को रोजगार दिलाने में प्रदेश सरकार ने उल्लेखनीय प्रगति हासिल की है. उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार ने सही समय पर लॉकडाउन कर कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोक दिया, वरना इसका संक्रमण बड़ी तेजी से फैलता. प्रदेश की सरकार ने रबी उपार्जन वर्ष 2020-21 में रिकार्ड स्तर पर गेहूं की खरीदी की है. पंजाब सरकार ने 1 करोड़ 27 लाख मैट्रिक टन गेहूं खरीदा जबकि राज्य सरकार ने 1 करोड़ 29 लाख मैट्रिक टन गेहूँ उपार्जित कर प्रथम स्थान अर्जित किया है. राज्यमंत्री इंदरसिंह परमार ने इसके पूर्व ग्राम सुन्दरसी एवं कालीसिंध का भी भ्रमण किया. यहां के ग्रामीणों ने मंत्री का आत्मीय स्वागत किया.