शाजापुर। कोरोना वायरस की बढ़ते संक्रमण के चलते पूरे प्रदेश में लॉकडाउन घोषित किया गया है. ऐसे में जरूरी सामग्री को छोड़कर सभी दुकानों प्रतिष्ठानों को प्रशासन द्वारा बंद किया गया है. लेकिन इसके बावजूद कई लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. ताजा मामला शाजापुर के खजांची मंदिर के पास किला रोड का है. जहां विजय गब्बर नाम का एक व्यापारी लॉकडाउन का उल्लंघन कर तंबाकू, जर्दे का विक्रय कर रहा था. जिसके खिलाफ प्रशासन ने मामला दर्ज कर ढाई क्विंटल तम्बाकू जब्त किया है.
दरअसल, शाजापुर में लॉकडाउन के चलते आवश्यक सामग्री की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद की गई हैं. लेकिन इसके बावजूद भी शाजापुर नगर के व्यापारी विजय गब्बर खजांची मंदिर निवासी अवैध रूप से तंबाकू जर्दे का विक्रय कर रहा था. जिसकी सूचना पर शाजापुर की नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर जूही गर्ग संयुक्त दल के साथ किला रोड स्थित तंबाकू विक्रेता विजय गब्बर के निवास का निरीक्षण किया. जहां उसे तंबाकू ,जर्दा विक्रय करते हुए पाया गया. .
व्यापारी तंबाकू के पाउच बनाकर बेच रहा था. कार्रवाई के दौरान एसडीएम एसएल सोलंकी, तहसीलदार सत्येन्द्र बैरवा, सीएमओ भूपेन्द्र कुमार दीक्षित, नायब तहसीलदार आकाश शर्मा, थाना प्रभारी अनिल मालवीय, ड्रग इंस्पेक्टर प्रीत स्वरूप मौजूद रही.