शाजापुर। प्रदेश में जब से मॉडल एक्ट लागू हुआ है, तब से ही लगातार इसका विरोध जारी है. इसी के तहत शाजापुर जिले में भी मॉडल एक्ट, मंडी अध्यादेश, निजी करण सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 25 सितंबर से शाजापुर जिले की 7 मंडियों में करीब 125 कर्मचारी हड़ताल पर हैं. गांधी जयंती के दिन से जिले की सभी 7 मंडियों में कर्मचारियों ने क्रमिक हड़ताल शुरू की है, जिसके तहत हर मंडी में 22 कर्मचारी हर रोज भूख हड़ताल करेंगे.
शाजापुर जिले में पिछले 7 दिनों से मंडी कर्मचारी हड़ताल पर हैं, जिसके कारण जिले की सभी 7 मंडिया बंद हैं. मंडियों से प्रतिदिन 12 लाख का राजस्व प्राप्त होता था, मंडी बन्द होने से शासन को नुकसान हो रहा है. हड़ताल कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि जब तक शासन उनकी मांगें पूरी नहीं करेगा, तब तक वे हड़ताल पर बैठे रहेंगे.
सरकार द्वारा मॉडल एक्ट लागू किया गया है. जिसके कारण मंडी कर्मचारियों को नुकसान होगा, मॉडल एक्ट का विरोध सहित अन्य मांगों को लेकर जिले की मंडियों में पदस्थ सभी 125 कर्मचारी अधिकारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. गांधी जयंती के दिन से हर मंडी में कर्मचारियों ने क्रमिक भूख हड़ताल भी शुरू कर दी, शासन जब तक हमारी मांगें नहीं मानेगा तब तक हम हड़ताल पर बैठे रहेंगे.