शाजापुर। जिले के शुजालपुर में लोगों को सशुल्क शुद्घ व सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने का दावा करते हुए नगर में संचालित वाटर एटीएम मशीन लगायी गयी है, लेकिन इस मशीन से पानी के साथ कीडे निकल रहे हैं. नगर पालिका की भूमि और नगर पालिका के ही स्त्रोत से पानी लेकर निर्धारित राशि में शहर भर में पानी बेचने वाली संस्था ने शुद्धिकरण प्लांट की सफाई भी लंबे समय से नहीं कराई है. इसी का परिणाम है कि शुल्क देकर सुरिक्षत पेयजल खरीदने वाले उपभोक्ताओं के साथ धोखा हो रहा है.
शहर में नगर पालिका से अनुबंध कर जीवनधारा के नाम से वाहन सशुल्क पीने का पानी उपलब्ध कराता है. इसके अलावा मंडी क्षेत्र में दो स्थानों पर स्थाई तौर पर वाटर एटीएम मशीन भी लगी हुई है. जहां पर निर्धारित राशि डालकर नागरिक पीने का पानी खरीदते हैं. उपाध्याय मार्ग पर एसबीआई के एटीएम के समीप लगी मशीन से पानी के साथ जिंदा कीड़े व अन्य जंतु निकल रहे हैं. उपभोक्ता सुभाष सिंह मेवाड़ा ने बताया कि शुद्ध और आरओ का पानी प्राप्त करने के लिए उन्होंने जीवनधारा कार्ड खरीदकर रखा है. जैन मंदिर के पास लगे वाटर एटीएम से जब कार्ड लगाकर पानी लिया गया, तो पानी के साथ जिंदा कीड़े निकले. सुभाष सिंह ने इसका वीडियो बनाया और मुख्य नगर पालिका अधिकारी तक पहुंचा दिया है.
मुख्य नगर पालिका अधिकारी निकहत सुल्ताना ने बताया कि एक उपभोक्ता द्वारा वीडियो के माध्यम से वाटर एटीएम से पानी के साथ कीड़े निकलने की शिकायत की गई है, जिस पर वाटर एटीएम संचालित करने वाली संस्था को सूचना पत्र जारी किया गया है. साथ ही फिल्टर प्लांट का निरीक्षण भी करते हुए सयंत्रों की साफ-सफाई के निर्देश दिए गए हैं. मुख्यनगर पालिका अधिकारी निकहत सुल्ताना ने बताया कि एक उपभोक्ता द्वारा वीडियो के माध्यम से वाटर एटीएम से पानी के साथ कीड़े निकलने की शिकायत की गई है. जिस पर वाटर एटीएम संचालित करने वाली संस्था को सूचना पत्र जारी किया गया है. साथ ही फिल्टर प्लांट का निरीक्षण भी करते हुए सयंत्रों की साफ-सफाई के निर्देश दिए गए हैं.