ETV Bharat / state

Shajapur MP Crime News : विजय जुलूस के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने पर पार्षद समीउल्लाह पर लगा NSA, उज्जैन जेल भेजा - पार्षद समीउल्लाह पर लगा NSA

शाजापुर में नगर पालिका के वार्ड 12 से नवनिर्वाचित पार्षद समीउल्लाह के खिलाफ गुरुवार को रासुका की कार्रवाई की गई. समीउल्लाह खान द्वारा बीते 17 जुलाई को निकाली गई विजय रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे. इसके बाद कोतवाली पुलिस ने उसके खिलाफ अब राष्ट्रीय सुरक्षा कानून(NSA) के तहत मामला दर्ज किया. उसे शाजापुर से उज्जैन स्थित केन्द्रीय जेल में पुलिस की कड़ी सुरक्षा में भेजा गया. (In Shajapur Councilor Samiullah accused NSA) (Raising slogans of Pakistan Zindabad) (Pakistan Zindabad during victory procession) (Councilor Samiullah sent to Ujjain jail)

In Shajapur Councilor Samiullah accused NSA
विजय जुलूस के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे
author img

By

Published : Jul 28, 2022, 8:11 PM IST

शाजापुर। चुनाव जीतने के बाद नवनिर्वाचित पार्षद समीउल्लाह खान की रैली में देश विरोधी नारे गूंजे थे. इससे शहरवासियों में गुस्सा व्याप्त हो गया था. इसके बाद हिन्दूवादी संगठनों ने इस घटना का विरोध करते हुए शिकायत की थी. शिकायत के आधार पर रैली का नेतृत्व करने वाले पार्षद समीउल्लाह के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने धारा 188,153 बी के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया था. आरोपी पर पहले से कई मामले दर्ज हैं.

विजय जुलूस के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

शाजापुर जेल में बंद था : इसके बाद समीउल्लाह खान को जेल भेजा गया था. तभी से वह शाजापुर जेल में बंद था. अब जिला प्रशासन ने पार्षद के पुराने आपराधिक मामलों को देखते हुए और रैली में देशविरोधी नारे लगाने पर एनएसए के तहत कार्रवाई की है. रासुका की कार्रवाई के बाद आरोपी पार्षद को पहले जिला अस्पताल में पुलिस की अभिरक्षा में मेडिकल के लिए लाया गया.

Shajapur News: रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का आरोप, पार्षद के खिलाफ प्रकरण दर्ज, न्यायालय में किया गया पेश

शाजापुर से उज्जैन की जेल भेजा : जिला अस्पताल में मेडिकल के बाद उसे पुलिस वाहन में उज्जैन स्थित केन्द्रीय जेल में भेजा गया. कोतवाली थाना प्रभारी एके शेषा ने बताया कि समीउल्लाह खान पर पहले से ही विभिन्न मामले दर्ज हैं, जो न्यायालय में चल रहे हैं. आरोपी के आपराधिक रिकार्ड को देखते हुए उसके खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की गई है. (In Shajapur Councilor Samiullah accused NSA)

(Raising slogans of Pakistan Zindabad) (Pakistan Zindabad during victory procession) (Councilor Samiullah sent to Ujjain jail)

शाजापुर। चुनाव जीतने के बाद नवनिर्वाचित पार्षद समीउल्लाह खान की रैली में देश विरोधी नारे गूंजे थे. इससे शहरवासियों में गुस्सा व्याप्त हो गया था. इसके बाद हिन्दूवादी संगठनों ने इस घटना का विरोध करते हुए शिकायत की थी. शिकायत के आधार पर रैली का नेतृत्व करने वाले पार्षद समीउल्लाह के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने धारा 188,153 बी के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया था. आरोपी पर पहले से कई मामले दर्ज हैं.

विजय जुलूस के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

शाजापुर जेल में बंद था : इसके बाद समीउल्लाह खान को जेल भेजा गया था. तभी से वह शाजापुर जेल में बंद था. अब जिला प्रशासन ने पार्षद के पुराने आपराधिक मामलों को देखते हुए और रैली में देशविरोधी नारे लगाने पर एनएसए के तहत कार्रवाई की है. रासुका की कार्रवाई के बाद आरोपी पार्षद को पहले जिला अस्पताल में पुलिस की अभिरक्षा में मेडिकल के लिए लाया गया.

Shajapur News: रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का आरोप, पार्षद के खिलाफ प्रकरण दर्ज, न्यायालय में किया गया पेश

शाजापुर से उज्जैन की जेल भेजा : जिला अस्पताल में मेडिकल के बाद उसे पुलिस वाहन में उज्जैन स्थित केन्द्रीय जेल में भेजा गया. कोतवाली थाना प्रभारी एके शेषा ने बताया कि समीउल्लाह खान पर पहले से ही विभिन्न मामले दर्ज हैं, जो न्यायालय में चल रहे हैं. आरोपी के आपराधिक रिकार्ड को देखते हुए उसके खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की गई है. (In Shajapur Councilor Samiullah accused NSA)

(Raising slogans of Pakistan Zindabad) (Pakistan Zindabad during victory procession) (Councilor Samiullah sent to Ujjain jail)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.