शाजापुर। पनवाड़ी ग्रामीण क्षेत्र में बारिश नहीं होने के चलते सोयाबीन सहित खरीफी की अन्य फसलें मुरझाने लगी थीं और किसान बर्बादी की कगार पर आ चुका था, यहां किसानों को बड़े नुकसान का डर सता रहा था. लेकिन गुरुवार को छाए बादलों ने किसानों के चेहरे पर दिख रही फिक्र को कम कर दिया है. यहां पूरे 20 दिन बाद अच्छी बारिश हुई. जिससे किसानों अब अपनी फसल को लेकर राहत की सांस ली है.
किसानों ने बताया कि चारा नाशक स्प्रे के बाद सोयाबीन की फसल में खराब होने की स्थिति बन गई थी, लेकिन इस बारिश से अच्छी उम्मीद जगी है. वहीं कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. सुधीर धाकड़ ने इस बारिश को अमृत वर्षा बताया और कहा कि इस वर्षा से पौधे का तनाव कम हो जाएगा.