शाजापुर। श्रावण मास के तीसरे सोमवार से पहले रविवार को शहर में कावड़ियों ने बालवीर हनुमान मंदिर से भव्य यात्रा निकाली, ये यात्रा पिछले 19 सालों से हर साल इसी दिन निकाली जाती रही है, इस यात्रा में लोगों ने भी खूब बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, साथ ही जगह-जगह कावड़ियों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत-अभिनंदन किया गया.
श्रावण के तीसरे सोमवार को शाजापुर में कावड़ियों ने भव्य यात्रा निकाली, मंदिर के पुजारी ने ने बताया कि ये यात्रा पिछले 19 सालों से हर साल श्रावण में निकाली जाती है, जिसमें शहर के आसपास के लोग कांवड़ लेकर उज्जैन पहुंचते हैं और उज्जैन पहुंच कर मां क्षिप्रा को चुनरी चढ़ाते हैं. इस दौरान पूरा शहर शिवमय नजर आया.