ETV Bharat / state

शुजालपुर: किसान संघ ने चीनी राष्ट्रपति का फूंका पुतला, मुआवजे की उठाई मांग - चीन के राष्ट्रपति का फूंका पुतला

शुजालपुर में भारतीय किसान संघ इकाई ने प्रदर्शन करते हुए चीन के राष्ट्रपति का पुतला जलाया. साथ ही किसान संघ ने पिछले साल नष्ट हुई फसल की राहत राशि दिए जाने को लेकर मांग की है. संघ ने मांगों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा है.

Farmer Union burnt effigy of xi jinping
चीन के राष्ट्रपति का फूंका पुतला
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 10:06 PM IST

शाजापुर। जिले के शुजालपुर नगर पालिका में भारतीय किसान संघ इकाई ने अकोदिया नाके पर प्रदर्शन करते हुए चीन का जमकर विरोध किया. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला दहन भी किया गया. साथ ही किसान संघ ने वर्ष 2019 में अतिवृष्टि के चलते सोयाबीन की फसल बर्बाद हुई थी, जिसकी राहत राशि स्वीकृत हो चुकी है, लेकिन इस राशि की एक भी किस्त किसानों के खातों में नहीं जमा की गई. संघ ने एतराज जताते हुए राशि प्रदान करने की भी मांग की है.

किसान संघ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पर एसडीएम प्रकाश कस्बे को ज्ञापन सौंपा, जिसमें अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसल का मुआवजा प्रदान करने के साथ ही वर्ष 2019 का बीमा प्रदान करने, किसानों के 2 लाख रुपये तक के कर्ज को माफ करने सहित सरकारी और प्राइवेट बैंक में लेन-देन काउंटर बढ़ाए जानें, जंगली जानवरों द्वारा खेती को हो रहे नुकसान से बचाने, सोयाबीन और मक्का भावांतर राशि किसानों के खातों में डालने की मांग की गई है. इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान संघ के नेता और किसान भाई मौजूद रहे.

शाजापुर। जिले के शुजालपुर नगर पालिका में भारतीय किसान संघ इकाई ने अकोदिया नाके पर प्रदर्शन करते हुए चीन का जमकर विरोध किया. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला दहन भी किया गया. साथ ही किसान संघ ने वर्ष 2019 में अतिवृष्टि के चलते सोयाबीन की फसल बर्बाद हुई थी, जिसकी राहत राशि स्वीकृत हो चुकी है, लेकिन इस राशि की एक भी किस्त किसानों के खातों में नहीं जमा की गई. संघ ने एतराज जताते हुए राशि प्रदान करने की भी मांग की है.

किसान संघ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पर एसडीएम प्रकाश कस्बे को ज्ञापन सौंपा, जिसमें अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसल का मुआवजा प्रदान करने के साथ ही वर्ष 2019 का बीमा प्रदान करने, किसानों के 2 लाख रुपये तक के कर्ज को माफ करने सहित सरकारी और प्राइवेट बैंक में लेन-देन काउंटर बढ़ाए जानें, जंगली जानवरों द्वारा खेती को हो रहे नुकसान से बचाने, सोयाबीन और मक्का भावांतर राशि किसानों के खातों में डालने की मांग की गई है. इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान संघ के नेता और किसान भाई मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.