शाजापुर। जिले के कलेक्टर दिनेश जैन ने जिला चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 10 दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड वितरित किए. इस दौरान उन्होंने दिव्यांगजनों से उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली, उन्होंने दिव्यांगजनों से कहा कि वह अपने-अपने यूडीआईडी कार्ड को संभाल कर रखें. साथ ही उन्होंने जिले के सभी दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड बनाने के निर्देश सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों को दिए हैं वहीं कलेक्टर जैन ने जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर का भी निरीक्षण किया.
यूडीआईडी कार्ड प्राप्त करने वाले दिव्यांगजनों में जुनेद खां पिता शकील खां, कमल सिंह पिता भंवरलाल, अकीला बी पिता मुंशीलाल, कैलाश गिरी, रितेश उटवार, मोहन पिता रमेश, अशीष योगी, सलमान, जावेद एवं राहुल जोशी शामिल हैं.
इस अवसर पर उपसंचालक सामाजिक न्याय प्रभारी निशा मेहरा, सिविल सर्जन डॉ शुभम गुप्ता, डॉ. संजय खण्डेलवाल, यूडीआईडी प्रभारी बीएल मिश्रा, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी डीएल हनोतिया, जिला समग्र संयोजक नरेन्द्र तिवारी, शैलेन्द्र सोनी उपस्थित रहे.