शाजापुर। शाजापुर में आज यातायात नियमों का पालन ना करना तीन बाइक सवारों को महंगा पड़ गया. गलत डायरेक्शन से आ रहे बाइक सवार एएसपी की गाड़ी से टकरा गए. इस दौरान बाइक सवार तीनों युवक घायल हो गए. हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रैफर किया गया.
जानकारी के मुताबिक, एएसपी की गाड़ी से ज्योतिष पिता पप्पूनाथ 15 साल, प्रकाश 18 साल और अशोक पिता पप्पूनाथ सभी निवासी सुसनेर शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे शाजापुर लालघाटी पर गलत दिशा में बाइक चला रहे थे. इस दौरान गलत दिशा में चला रहे एएसपी की गाड़ी से टकरा गए. बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान एएसपी वाहन में नहीं थे.