ETV Bharat / state

कोरोना पर भारी मां की ममता, संक्रमित बच्चे को दूध पिला रही लकवा ग्रस्त महिला

शाजापुर जिले में एक 11 माह का बच्चा कोरोना पॉजिटिव निकला है, वहीं एक महिला भी पॉजिटिव पाई गई, जिसकी दो माह की बच्ची है. जिले में मां की ममता कोरोना के खतरे पर भारी पड़ती नजर आ रही है.

Mother feeding on infected child
संक्रमित बच्चे को दूध पिला रही मां
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 12:45 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 1:32 PM IST

शाजापुर। कोरोना संक्रमण के डर के कई किस्से सामने आए, लेकिन शाजापुर जिले के शुजालपुर में मां का फर्ज निभाने वाले दो सच्चे मामले कोरोना के खौफ पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं. महामारी के इस दौर में 11 माह के कोरोना पॉजिटिव बच्चे को एक लकवाग्रस्त मां सीने से लगाए अपना फर्ज निभा रही है, तो दूसरी मां शुजालपुर में खुद पॉजिटिव है, लेकिन उसकी 2 माह की बच्ची की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, फिर भी महिला बेटी को दूध पिला रही है.

कोरोना पर भारी मां की ममता

जान की परवाह किए बिना बच्चे को सीने से लगाएं मां

जिले के शुजालपुर के ग्राम मगरानिया में एक महिला ने बेटे को जन्म दिया, बेटे को जन्म देने के तीसरे दिन महिला लकवाग्रस्त हो गई. उसके एक हाथ और एक पैर ने काम करना बंद कर दिया. दो दिन पहले महिला के बच्चे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शरीर से लाचार मां व संक्रमित बेटे की देखभाल के लिए दोनों को घर में ही होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. इस परिवार के अन्य सदस्यों की जांच की गई थी, लेकिन उन सब की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. महिला अपनी जान की परवाह किए बिना, संक्रमित बेटे को सीने से लगाए रहती है.

डाक्टर राजेश तिवारी, सिविल अस्पताल प्रभारी

दो माह के बच्चे की मां कोरोना पॉजिटिव

दूसरी महिला अपनी दो माह की बच्ची को उसके नाना के यहां शुजालपुर लेकर आई थी. जब इनकी जांच हुई, तो महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई, लेकिन 2 माह की बेटी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसी परिवार के 6 अन्य सदस्य भी संक्रमित होकर अस्पताल में भर्ती हैं. आइसोलेशन वार्ड में नवजात और उसकी मां को ले जाने के बाद प्रशासन का मन भी पसीज गया. संक्रमित रोगियों के बीच नवजात की जान के खतरे को देखते हुए मां-बेटी को घर के ही एक कमरे में होम क्वारंटाइन किया गया है. दूध पिलाने के अलावा बाकी समय संक्रमण से बचाने के लिए मां पूरे दिन बेटी से दूर रहती है. मां ने कहा उसे भरोसा है, उसकी बेटी को कुछ नहीं होगा और वो भी जल्द ठीक हो जाएगी.

शाजापुर। कोरोना संक्रमण के डर के कई किस्से सामने आए, लेकिन शाजापुर जिले के शुजालपुर में मां का फर्ज निभाने वाले दो सच्चे मामले कोरोना के खौफ पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं. महामारी के इस दौर में 11 माह के कोरोना पॉजिटिव बच्चे को एक लकवाग्रस्त मां सीने से लगाए अपना फर्ज निभा रही है, तो दूसरी मां शुजालपुर में खुद पॉजिटिव है, लेकिन उसकी 2 माह की बच्ची की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, फिर भी महिला बेटी को दूध पिला रही है.

कोरोना पर भारी मां की ममता

जान की परवाह किए बिना बच्चे को सीने से लगाएं मां

जिले के शुजालपुर के ग्राम मगरानिया में एक महिला ने बेटे को जन्म दिया, बेटे को जन्म देने के तीसरे दिन महिला लकवाग्रस्त हो गई. उसके एक हाथ और एक पैर ने काम करना बंद कर दिया. दो दिन पहले महिला के बच्चे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शरीर से लाचार मां व संक्रमित बेटे की देखभाल के लिए दोनों को घर में ही होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. इस परिवार के अन्य सदस्यों की जांच की गई थी, लेकिन उन सब की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. महिला अपनी जान की परवाह किए बिना, संक्रमित बेटे को सीने से लगाए रहती है.

डाक्टर राजेश तिवारी, सिविल अस्पताल प्रभारी

दो माह के बच्चे की मां कोरोना पॉजिटिव

दूसरी महिला अपनी दो माह की बच्ची को उसके नाना के यहां शुजालपुर लेकर आई थी. जब इनकी जांच हुई, तो महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई, लेकिन 2 माह की बेटी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसी परिवार के 6 अन्य सदस्य भी संक्रमित होकर अस्पताल में भर्ती हैं. आइसोलेशन वार्ड में नवजात और उसकी मां को ले जाने के बाद प्रशासन का मन भी पसीज गया. संक्रमित रोगियों के बीच नवजात की जान के खतरे को देखते हुए मां-बेटी को घर के ही एक कमरे में होम क्वारंटाइन किया गया है. दूध पिलाने के अलावा बाकी समय संक्रमण से बचाने के लिए मां पूरे दिन बेटी से दूर रहती है. मां ने कहा उसे भरोसा है, उसकी बेटी को कुछ नहीं होगा और वो भी जल्द ठीक हो जाएगी.

Last Updated : Jul 17, 2020, 1:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.