शहडोल। शहडोल जिले में पिछले एक दो महीने से कोरोना का विस्फोट लगातार देखने को मिल रहा है, आलम ये है कि, जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, इतना ही नहीं जिले में इससे मरने वालों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है, जिसे लेकर अब युवा वर्ग सामने आ रहा है. शहडोल में 15 दिन का लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर शहर के युवा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं.
बीते सोमवार को कुछ युवा शहडोल कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर के नाम ज्ञापन लेकर पहुंचे थे, जिसमें जिले में 15 दिवसीय संपूर्ण लॉकडाउन समेत कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए 10 सूत्रीय अहम मांग की गई थी. 24 घंटे में उस पर कोई आश्वासन या फिर दिशा निर्देश जारी नहीं किए जाने के बाद राहुल सिंह नाम के युवा ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी भी दी थी.
कोरोना पर अंकुश लगाने संबंधी कई मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे राहुल सिंह का कहना है कि, इससे पहले कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया था, और उसमें लॉकडाउन की बात कही थी, और ये मांग की गई थी कि, शहर में निरंतर संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. इसे रोकने के लिए प्रशासन सख्त कदम उठए, और जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुधारें. लेकिन प्रशासन के रवैये के कारण उन्हें हड़ताल पर बैठना पड़ा.
शहडोल जिले में अब तक टोटल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,934 तक पहुंच चुकी है, जिसमें 1,366 लोग ठीक होकर अपने घर भी जा चुके हैं, 24 लोगों की कोरोना की वजह से मौत भी हो चुकी है, तो वहीं 550 केस अभी जिले में बाकी हैं.