शहडोल। किसी ने सच कहा है कि शुरुआत की जरूरत होती है. एक बार अगर सफलता मिल जाए, तो फिर सारी दिक्कतें और सारी रुकावटें खुद-ब-खुद दूर हो जाती हैं. कुछ ऐसी ही शहडोल में हुआ, क्रिकेट में एक दौर था जब पूजा वस्त्राकर गली क्रिकेट खेलती थी. प्रैक्टिस के लिए लड़कियां नहीं मिलती थी तो लड़कों के साथ प्रैक्टिस करती थी और अब यही पूजा भारतीय महिला टीम के लिए खेल रही हैं. शहडोल में स्पोर्ट्स को लेकर लड़कियों में एक अलग ही क्रेज़ है, अब यहां एक लड़की नहीं बल्कि क्रिकेट के लिए कई लड़कियां हर दिन प्रैक्टिस करने पहुंचती हैं. अब शहडोल की भी पूरी की पूरी महिला टीम है, आखिर कैसे पूजा की सफलता ने बदल दी यहां के वूमन स्पोर्ट्स की तस्वीर.
वर्ल्डकप के पहले ही मैच में प्लेयर ऑफ द मैच
शहडोल की पूजा वस्त्राकर ने कमाल कर दिखाया और वर्ल्ड कप के अपने पहले ही मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बनकर इतिहास बना दिया. मौजूदा वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेला, जो हाई वोल्टेज मैच था. जहां भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और 107 रन से बड़ी जीत हासिल की. पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय महिला टीम की ओर से पूजा वस्त्राकर को भले ही गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी में ही ऐसा कमाल कर दिखाया कि अब उन्हें हर कोई जानने लगा है. पूजा वर्ल्ड कप के अपने पहले ही मुकाबले के बाद स्टार बन चुकी हैं, पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पूजा वस्त्राकर ने 59 गेंद में 67 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. जिसमें उन्होनें 8 चौके जड़े, इसी पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
एक ही मैच में बन गईं स्टार
शहडोल की बेटी पूजा वस्त्राकर ने वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में ऐसा कमाल कर दिखाया है, जिसके बाद वह प्लेयर ऑफ द मैच तो बन ही गई हैं. साथ ही साथ पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई इस पारी के बाद अब वह स्टार भी बन गई हैं. उन्हें अब हर कोई जाने लगा है. पूजा वस्त्राकर न केवल गेंदबाजी करती हैं, बल्कि बल्लेबाजी करने में भी माहिर हैं. ऐसा उन्होंने वर्ल्ड कप के अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेल कर दिखा दिया है और खुद को साबित भी कर दिया है.
पूजा की सफलता ने बदल दी तस्वीर
शहडोल की रहने वाली पूजा वस्त्राकर जब से भारतीय टीम में पहुंची हैं, उसके बाद से शहडोल क्रिकेट की भी तस्वीर बदल गई है. एक दौर था, जब शहडोल में लड़कियां क्रिकेट बहुत कम खेलती थी. लेकिन जब से पूजा वस्त्राकर ने भारतीय टीम में जगह बनाई है, उसके बाद से शहडोल की लड़कियों की पूरी की पूरी टीम है. आज भी शहडोल में कम से कम 40 से 50 लड़कियां हर दिन अभ्यास करने आती है. अब साल दर साल शहडोल क्रिकेट में लड़कियों की संख्या बढ़ती जा रही है. पूजा की कामयाबी के बाद अब यहां स्पोर्ट्स में लड़कियों को लेकर तस्वीर ही बदल गई है.
WCC में शहडोल की बेटी बनी प्लेयर ऑफ द मैच, 67 रन की पारी में जड़े 8 चौके
गली क्रिकेट से इंडियन टीम तक का सफर
पूजा वस्त्राकर के शुरुआती दिनों को याद करते हुए उनकी बड़ी बहन उषा वस्त्राकर कहती हैं कि एक दौर था, जब पूजा मोहल्ले में गली क्रिकेट खेला करती थी. टेनिस बॉल से ही क्रिकेट खेलती थी, लेकिन लंबे लंबे शॉट लगाने में माहिर थी और धीरे-धीरे जब वो शहडोल क्रिकेट स्टेडियम तक पहुंची तो वहां क्रिकेट एकेडमी से जुड़ गई. वही से उसके कामयाबी का सफर भी शुरू हो गया और वह अब इंडियन टीम में खेल रही हैं. उषा कहती हैं कि पूजा जब खेलती थी, तब वहां लड़कियां बहुत कम थी. पूजा को मजबूरी में लड़कों के साथ क्रिकेट खेलना पड़ता था, उनके साथ ही अभ्यास करना पड़ता था. अब यह भी एक दौर है कि जब पूजा कामयाब हो चुकी हैं तो शहडोल में क्रिकेट खेलने वाले लड़कियों की भरमार है. अब तो शहडोल क्रिकेट में 15 लड़कियों की एक पूरी मजबूत टीम है. इतना ही नहीं 40 से 50 लड़कियां अब शहडोल क्रिकेट स्टेडियम में हर दिन अभ्यास करने पहुंचती हैं और वह भी पूजा की तरह भारतीय टीम में जगह बनाना चाहती हैं.
कई लड़कियां टीम इंडिया में जगह बनाने को बेकरार
मौजूदा समय में देखा जाए तो शहडोल में इन दिनों क्रिकेट का क्रेज है और ज्यादा से ज्यादा लड़कियां यहां क्रिकेट खेलने पहुंच रही हैं और उन्हें कामयाबी मिल रही हैं. यहां अलग-अलग एज ग्रुप की बात की जाए तो 8 से 10 लड़कियां मध्य प्रदेश की टीम से खेल रही हैं. इतना ही नहीं, कुछ लड़कियां तो भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए भी दरवाजा खटखटा रही हैं. इस तरह से प्रदर्शन कर रही हैं कि कभी भी उन्हें टीम इंडिया में जगह मिल सकती है.
टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट में खेलती हैं पूजा
पूजा वस्त्राकर वर्तमान में भारतीय महिला टीम की रेगुलर खिलाड़ी हैं, जहां तीनों फॉर्मेट का क्रिकेट खेलती हैं. टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों फॉर्मेट में खेल रही पूजा वस्त्राकर इन दिनों प्लेइंग इलेवन में भी शामिल हो रही हैं. जिस तरह से मैच दर मैच उनके खेल में सुधार देखने को मिल रहा है, उसके बाद उम्मीद यही की जा रही है कि आने वाले वक्त में पूजा भारतीय महिला टीम से और कमाल करेंगी.
शानदार फॉर्म में हैं ऑलराउंडर पूजा
पूजा वस्त्राकर ऑलराउंडर खिलाड़ी है. पूजा गेंदबाजी भी करने में माहिर हैं और बल्लेबाजी करने में भी. इन दिनों जिस तरह से वह फॉर्म में चल रही हैं, यह उन्होंने वर्ल्ड कप के अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेलकर और प्लेयर ऑफ द मैच बनकर दिखा दिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में भी पूजा वस्त्राकर ने शानदार फॉर्म में रहीं. जहां पूजा ने गेंदबाजी में भी कमाल की गेंदबाजी की और विकेट हासिल किए.
वर्ल्ड कप में पूजा से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
पिछले वर्ल्ड कप की टीम में भी पूजा वस्त्राकर जगह बनाने में कामयाब रही थी और वर्ल्ड कप के मैच शुरू होने से पहले ही अनफिट हो गई थी. लेकिन मौजूदा वर्ल्डकप में पूजा वस्त्राकर न केवल पूरी तरह से फिट हैं, बल्कि लय में भी नजर आ रही है और कमाल का खेल भी दिखा रही हैं. जहां पूजा बल्ले से भी कमाल दिखा रही हैं, वहीं गेंद से भी कमाल कर रही हैं. ऐसे में पूजा से इस बार के वर्ल्ड कप में उनके चाहने वालों को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. उनके कोच, एसोसिएशन के सदस्य उनके परिवार वाले, उनके साथ खेलने वाले लोगों का सभी का यही कहना है कि पूजा का बेस्ट आना अभी बाकी है.
पूजा का क्रिकेट करियर
पूजा वस्त्राकर के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो पूजा वस्त्रकार ने 2 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 37 रन अब तक बनाये है तो वहीं गेंदबाजी में 5 विकेट हासिल किए हैं वनडे मैच की बात करें तो 14 वनडे मैच अब तक खेल चुकी हैं जिसमें उन्होंने 257 रन बनाए हैं और 6 विकेट लिए हैं तो वहीं T20 मैच की बात करें तो 24 टी 20 मैच में उन्होंने 157 रन बनाए हैं और 19 विकेट अब तक हासिल कर चुकी हैं।
मिसाल बनीं पूजा
पूजा वस्त्राकर ने भारतीय टीम में जगह बनाकर न केवल शहडोल संभाग की लड़कियों के लिए एक मिसाल बन गई हैं. साथ ही उनकी इस कामयाबी के बाद अब यहां की लड़कियां भी क्रिकेट के साथ-साथ और खेलों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. वह न केवल खेलना चाह रही हैं, बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर अपनी जगह भी बनाना चाह रही हैं. पूजा की कामयाबी के बाद यहां की हर लड़की को भरोसा हो गया है कि अगर मेहनत और संघर्ष किया जाए, तो सफलता जरूर मिलती है. बस सब कुछ इमानदारी से होना चाहिए.