ETV Bharat / state

जीआरपी की मदद से आदिवासी महिला ने फ़िल्मी स्टाइल में हासिल किया अपना मोबाइल

बलसाड़ पुरी ट्रेन में सफर कर रही एक महिला का फोन ट्रेन में सफर कर रहे एक बुजुर्ग ने चुरा लिया. जिसकी शिकायत महिला ने जीआरपी थाने में दर्ज कराई थी. मोबाइल चोर महिला से मोबाइल के बदले पैसे मांग रहा था. जब वह पैसे लेने महिला के पास पहुंचा तो पुलिस ने उसे मौके से ही धर दबोचा

woman got her mobile with help of grp police in shahdol
author img

By

Published : Aug 10, 2019, 9:02 PM IST

शहडोल। जिले में एक आदिवासी महिला का फोन चोरी हो गया जिसे महिला ने बड़ी ही समझदारी से चोर के चंगुल से वापस निकाल लिया. यह घटना सरोज कोल नामक महिला के साथ घटित हुई थी.

जिले के खैलगांव मे रहने वाली सरोज कोल अपने बच्चों के साथ बलसाड़ पुरी ट्रेन के जनरल कोच में सफर कर रही थी. आपना फोन पर चार्ज पर लगा कर महिला अपने बच्चों को संभालने लगी तभी जब ट्रेन शहडोल स्टेशन पर रुकी तो करीब 40 साल का एक आदमी उसका मोबाइल चार्ज से निकालकर भागा. बुजुर्ग ने मोबाइल फोन दूसरे लड़के को दे दिया.

महिला ने फ़िल्मी स्टाइल में हासिल किया अपना मोबाइल

महिला थोड़ी दूर तक चोर का पीछा किया. लेकिन वह भाग निकला. महिला ने तत्काल मामले की शिकायत जीआरपी थाने में दर्ज कराई. जहां महिला को उसके नंबर पर कॉल करने को कहा गया ,आरोपी के द्वारा कॉल उठाने पर आरोपी ने पैसों की मांग की. महिला ने भी उसे पैसे देने के लिए हा कह दिया. युवक ने महिला को जिस जगह पर बुलाया जीआरपी पुलिस वहां सिविल ड्रेस में पहले से मौजूद थी.

जैसे ही महिला से चोर ने पैसे लेने की कोशिश की पुलिस ने उस चोर को धर दबोचा और महिला का मोबाइल उससे बरामद कर लिया. जीआरपी थाना प्रभारी एलपी कश्यप ने बताया की आरोपी ऑटो चलाता है और उसे अब न्यायालय में पेश किया जाएगा.

शहडोल। जिले में एक आदिवासी महिला का फोन चोरी हो गया जिसे महिला ने बड़ी ही समझदारी से चोर के चंगुल से वापस निकाल लिया. यह घटना सरोज कोल नामक महिला के साथ घटित हुई थी.

जिले के खैलगांव मे रहने वाली सरोज कोल अपने बच्चों के साथ बलसाड़ पुरी ट्रेन के जनरल कोच में सफर कर रही थी. आपना फोन पर चार्ज पर लगा कर महिला अपने बच्चों को संभालने लगी तभी जब ट्रेन शहडोल स्टेशन पर रुकी तो करीब 40 साल का एक आदमी उसका मोबाइल चार्ज से निकालकर भागा. बुजुर्ग ने मोबाइल फोन दूसरे लड़के को दे दिया.

महिला ने फ़िल्मी स्टाइल में हासिल किया अपना मोबाइल

महिला थोड़ी दूर तक चोर का पीछा किया. लेकिन वह भाग निकला. महिला ने तत्काल मामले की शिकायत जीआरपी थाने में दर्ज कराई. जहां महिला को उसके नंबर पर कॉल करने को कहा गया ,आरोपी के द्वारा कॉल उठाने पर आरोपी ने पैसों की मांग की. महिला ने भी उसे पैसे देने के लिए हा कह दिया. युवक ने महिला को जिस जगह पर बुलाया जीआरपी पुलिस वहां सिविल ड्रेस में पहले से मौजूद थी.

जैसे ही महिला से चोर ने पैसे लेने की कोशिश की पुलिस ने उस चोर को धर दबोचा और महिला का मोबाइल उससे बरामद कर लिया. जीआरपी थाना प्रभारी एलपी कश्यप ने बताया की आरोपी ऑटो चलाता है और उसे अब न्यायालय में पेश किया जाएगा.

Intro:note_ वर्जन शहडोल जीआरपी थाना प्रभारी एलपी कश्यप का है।

आदिवासी महिला ने बिल्कुल फ़िल्मी स्टाइल में हासिल किया अपना मोबाइल, जीआरपी की मदद से मिली कामयाबी

शहडोल- शहडोल जिला भले ही आदिवासी बाहुल्य जिला है लेकिन इस तरह की घटनाएं बताति हैं कि नहीं अब यहां के आदिवासी भी जागरूक हो रहे हैं, भले ही सरोज कोल नाम के महिला का मोबाइल ही गुमा था, लेकिन सरोज कोल ने अपने उस मोबाइल को हासिल करने के लिए पहले जीआरपी थाना पहुंची, फिर जीआरपी की मदद से बड़े ही फ़िल्मी अंदाज में अपना मोबाइल भी हासिल किया और आरोपियों को पकड़ने में मदद की।




Body:आदिवासी महिला और जीआरपी का कमाल

सरोज कोल नाम की महिला जो रहने वाली तो जिला मुख्यालय से करीब 85 किलोमीटर दूर केशवाही थाने के खैला गांव की है, गुजरात के सूरत से इस महिला ने अपने तीन छोटे छोटे बच्चों के साथ जो 3 से 4 साल के हैं, बलसाड़ पूरी ट्रेन के जनरल कोच में घर के लिए सफर कर रही थी, 9 अगस्त को जब ट्रेन कटनी पहुंची तो उस आदिवासी महिला ने अपना फ़ोन चार्ज पर लगा दिया, जब गाड़ी शहडोल स्टेशन पर रुकी तो वो महिला अपने बच्चों को संभालने लगी, तभी करीब 40 साल का एक आदमी उसका मोबाइल चार्ज से निकालकर भागा, और एक दूसरे करीब 20 से 25 साल के लड़के को दे दिया।
सरोज कोल नाम की महिला चोर चोर चिल्लाते रही लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। 9 अगस्त को तो महिला ने अपने बच्चों को घर छोड़ा और फिर 10 अगस्त को एक बार फिर से जीआरपी थाने में इस बात की शिकायत की।

जीआरपी थाने में महिला को उस नंबर पर कॉल करने को कहा गया महिला ने कॉल किया तो आरोपी ने उठा लिया और उस मोबाइल के एवज में महिला से पैसों की डिमांड कर रहा था, महिला ने भी बड़े ही स्मार्ट अंदाज में जगह और समय तय कर लिया और उस चोर के पास पहुंच गई। अब क्या था महिला के साथ सिविल ड्रेस में जीआरपी पुलिस के लोग भी साथ ही थे, जैसे ही महिला से उसने पैसे लेने की कोशिश की जीआरपी ने उस आरोपी को धर दबोचा और महिला का मोबाइल उससे बरामद कर लिया। मोबाइल की कीमत करीब 15 हज़ार बताई जा रहा है।

जीआरपी थाना प्रभारी एलपी कश्यप ने बताया की आरोपी ऑटो चलाता है और उसे अब न्यायालय में पेश किया जाएगा।


Conclusion:गौरतलब है कि वैसे तो हर दिन कई मोबाइल गुमते और चोरी हो जाते हैं लोग उसका पता भी नही करते लेकिन एक आदिवासी महिला जो ज्यादा पढ़ी लिखी भी नहीं इस स्मार्ट अंदाज में आरोपी से बात कर प्लानिंग के तहत बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में आरोपी को पकड़वाना, प्लान के तहत आरोपी से स्मार्ट अंदाज में बात करना और आखिर में अपना मोबाइल हासिल करना काबिले तारीफ़ इस तरह की घटनाओं से एक बात तो साफ है कि वाकई अपना ये आदिवासी अंचल भी आगे बढ़ रहा जो अपने हक की लड़ाई लड़ना अब जान रहा है फिर वो छोटी लड़ाई हो या फिर बड़ी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.