ETV Bharat / state

शहडोल में हाथियों का आतंक! तेंदूपत्ता तोड़ने गई महिला पर किया हमला, हालत नाजुक

author img

By

Published : May 19, 2023, 1:41 PM IST

शहडोल जिले के अमझोर वन परिक्षेत्र में एक बार फिर से हाथियों का मूवमेंट देखने को मिला है. जिसके बाद ग्रामीण दहशत में हैं, क्योंकि हाथियों के झुंड ने एक ग्रामीण महिला पर हमला कर दिया है, घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Elephants attack woman in Amjhor Forest Range
शहडोल में हाथियों का आतंक

शहडोल। जिले के अमझोर वन परिक्षेत्र अंतर्गत बिनाईका गांव में एक बार फिर से हाथियों के झुंड का आतंक देखने को मिल रहा है. हाथी वहां विचरण कर रहे हैं, जंगली हाथियों के झुंड ने एक 40 वर्षीय महिला रामकली बाई को घायल भी कर दिया. बताया जा रहा है कि महिला रामकली बाई जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए गई थी. उसे अंदाजा भी नहीं था कि जिस जगह पर वह तेंदूपत्ता तोड़ रही है उसी जगह पर जंगली हाथी भी विचरण कर रहे हैं. जंगली हाथियों ने महिला को देखते ही उस पर हमला कर दिया. किसी तरह जान बचाकर महिला भाग गई, लेकिन हाथी के हमले से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे उपचार के लिए जयसिंहनगर अस्पताल ले जाया गया था, जहां महिला की हालत नाजुक होने पर उसे तुरंत ही शहडोल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

हाथियों की संख्या पता लगाने का प्रयास: वहीं, इस पूरे मामले को लेकर अमझोर वन परिक्षेत्र क्षेत्र के रेंजर तरुण सिंह का कहना है कि ''हाथियों का मूवमेंट बिनाईका की ओर है. कितनी संख्या में हाथी हैं, यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. तेंदूपत्ता तोड़ रही एक महिला पर हाथियों ने हमला किया है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है.''

वन विभाग ने की लोगों से सतर्क रहने की अपील: गौरतलब है कि हाथियों के मूवमेंट की वजह से एक बार फिर से गांव के लोग दहशत में हैं. वन विभाग आस-पास के गांव में मुनादी कराकर लोगों को सतर्क करने में जुट गया है, और अपील की जा रही है कि लोग अपने घरों में संभल कर रहे और जंगल की ओर ना जाएं. वहीं, वन विभाग की टीम भी हाथियों के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं और जंगली हाथियों को जंगल की ओर ही भगाने की कोशिश भी की जा रही है. बता दें कि इससे पहले भी शहडोल जिले में जंगली हाथियों ने कई लोगों की जान ली है. इसके साथ ही किसानों की फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचाया है. अब एक बार फिर से जंगली हाथियों का दल शहडोल जिले में कोहराम मचाना शुरू कर चुका है.

शहडोल। जिले के अमझोर वन परिक्षेत्र अंतर्गत बिनाईका गांव में एक बार फिर से हाथियों के झुंड का आतंक देखने को मिल रहा है. हाथी वहां विचरण कर रहे हैं, जंगली हाथियों के झुंड ने एक 40 वर्षीय महिला रामकली बाई को घायल भी कर दिया. बताया जा रहा है कि महिला रामकली बाई जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए गई थी. उसे अंदाजा भी नहीं था कि जिस जगह पर वह तेंदूपत्ता तोड़ रही है उसी जगह पर जंगली हाथी भी विचरण कर रहे हैं. जंगली हाथियों ने महिला को देखते ही उस पर हमला कर दिया. किसी तरह जान बचाकर महिला भाग गई, लेकिन हाथी के हमले से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे उपचार के लिए जयसिंहनगर अस्पताल ले जाया गया था, जहां महिला की हालत नाजुक होने पर उसे तुरंत ही शहडोल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

हाथियों की संख्या पता लगाने का प्रयास: वहीं, इस पूरे मामले को लेकर अमझोर वन परिक्षेत्र क्षेत्र के रेंजर तरुण सिंह का कहना है कि ''हाथियों का मूवमेंट बिनाईका की ओर है. कितनी संख्या में हाथी हैं, यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. तेंदूपत्ता तोड़ रही एक महिला पर हाथियों ने हमला किया है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है.''

वन विभाग ने की लोगों से सतर्क रहने की अपील: गौरतलब है कि हाथियों के मूवमेंट की वजह से एक बार फिर से गांव के लोग दहशत में हैं. वन विभाग आस-पास के गांव में मुनादी कराकर लोगों को सतर्क करने में जुट गया है, और अपील की जा रही है कि लोग अपने घरों में संभल कर रहे और जंगल की ओर ना जाएं. वहीं, वन विभाग की टीम भी हाथियों के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं और जंगली हाथियों को जंगल की ओर ही भगाने की कोशिश भी की जा रही है. बता दें कि इससे पहले भी शहडोल जिले में जंगली हाथियों ने कई लोगों की जान ली है. इसके साथ ही किसानों की फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचाया है. अब एक बार फिर से जंगली हाथियों का दल शहडोल जिले में कोहराम मचाना शुरू कर चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.