ETV Bharat / state

पेयजल की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी

जिले के बंधवाबड़ा के तलबा टोला के रहवासी पानी की समस्या को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने पानी की समस्या का समाधान न होने पर लोकसभा चुनाव के बहिष्कार करने की चेतावनी दी है.

author img

By

Published : Apr 16, 2019, 5:51 PM IST

Updated : Apr 17, 2019, 10:03 AM IST

शहडोल कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे लोग

शहडोल। पूरे देश में इन दिनों चुनावी सरगर्मियां तेज हैं. जिसे लेकर पार्टीयां जोर-शोर से अपने प्रचार में लगी हुई हैं. इसी बीच जिले के बंधवाबड़ा के तलबा टोला के रहवासी पानी की समस्या को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने पानी की समस्या का समाधान न होने पर लोकसभा चुनाव के बहिष्कार करने की चेतावनी दी है. ग्रमीणों का कहना है, कि अगर इनके समस्या का समाधान जल्द नहीं किया गया तो वो वोट नहीं देंगे.

शहडोल कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे लोग

जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर बंधवाबड़ा के तलबा टोला (मोहल्ला) के लोग अपनी समस्या को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. लोगों का कहना है कि उनके मोहल्ले में पानी की बहुत किल्लत है. आलम ये है कि सुबह से करीब डेढ़ किलोमीटर जाकर बांध से पानी लाकर अपना गुजारा करते हैं. बंधवाबड़ा के तलबा टोला में पिछले 1 साल से पानी की समस्या है, पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है, एक हैंड पम्प था जिसमें पीएचई विभाग ने सोलर पैनल के जरिए पूरे मोहल्ले में घर-घर शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराती थी, लेकिन पिछले एक साल से इसके बोर में भी मिट्टी भर गया है जिसके चलते बोर बंद हो गया है.

ग्रामीणों को कहना है कि पानी की समस्या को लेकर वो परेशान हैं. वहीं इसकी जानकारी कई बार देने का बावजूद अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है. जिसके चलते एक बार भी तलबा टोला के रहवासी कलेक्टर को इस बात की जानकारी देने पहुंचे, जहां उन्होंने साफतौर पर चेतावनी दी है कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वो वोट नहीं करेगे, वोट का बहिष्कार करेंगे.

शहडोल। पूरे देश में इन दिनों चुनावी सरगर्मियां तेज हैं. जिसे लेकर पार्टीयां जोर-शोर से अपने प्रचार में लगी हुई हैं. इसी बीच जिले के बंधवाबड़ा के तलबा टोला के रहवासी पानी की समस्या को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने पानी की समस्या का समाधान न होने पर लोकसभा चुनाव के बहिष्कार करने की चेतावनी दी है. ग्रमीणों का कहना है, कि अगर इनके समस्या का समाधान जल्द नहीं किया गया तो वो वोट नहीं देंगे.

शहडोल कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे लोग

जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर बंधवाबड़ा के तलबा टोला (मोहल्ला) के लोग अपनी समस्या को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. लोगों का कहना है कि उनके मोहल्ले में पानी की बहुत किल्लत है. आलम ये है कि सुबह से करीब डेढ़ किलोमीटर जाकर बांध से पानी लाकर अपना गुजारा करते हैं. बंधवाबड़ा के तलबा टोला में पिछले 1 साल से पानी की समस्या है, पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है, एक हैंड पम्प था जिसमें पीएचई विभाग ने सोलर पैनल के जरिए पूरे मोहल्ले में घर-घर शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराती थी, लेकिन पिछले एक साल से इसके बोर में भी मिट्टी भर गया है जिसके चलते बोर बंद हो गया है.

ग्रामीणों को कहना है कि पानी की समस्या को लेकर वो परेशान हैं. वहीं इसकी जानकारी कई बार देने का बावजूद अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है. जिसके चलते एक बार भी तलबा टोला के रहवासी कलेक्टर को इस बात की जानकारी देने पहुंचे, जहां उन्होंने साफतौर पर चेतावनी दी है कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वो वोट नहीं करेगे, वोट का बहिष्कार करेंगे.

Intro:OMG ! कलेक्ट्रेट कार्यालय में पहुंचकर चुनाव बहिष्कार का किया एलान, बोले पहले पानी फिर वोट

शहडोल- शहडोल जिले में इन दिनों चुनावी सरगर्मियां काफी तेज हैं, बीजेपी और कांग्रेस धुआंधार प्रचार में लगी हुई हैं। प्रत्याशी ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच जनसंपर्क बनाने में लगे हुए हैं, तो इधर जिले की आम पब्लिक अपनी समस्याओं को लेकर हर दिन जिला मुख्यलाय में कलेक्टर से मिलने पहुंच रही है। इतना नहीं साथ ही समस्या का समाधान जल्द से जल्द नहीं होने पर चुनाव बहिष्कार की बात भी कह रहे हैं, कल पड़रिया गांव के लोग कलेक्टर से मिलने के लिए पहुंचे हुए थे, तो आज बंधवाबड़ा के तलबा मोहल्ला के लोग पानी की समस्या को लेकर कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर से मिलने के लिए पहुंचे हुए थे, साथ ही उनका साफ तौर पर कहना था कि अगर इनके समस्याओं का समाधान जल्द ही नहीं किया तो वो चुनाव का बहिष्कार करेंगे।


Body:पानी नहीं तो वोट नहीं

एक लाइन से खड़े ये लोग यूं ही कैमरे में वीडियो नहीं बनवा रहे बल्कि इस उम्मीद के साथ वीडियो बनवा रहे हैं कि कहीं उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा। ये सभी ग्रामवासी शहडोल जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर बंधवाबड़ा के तलबा टोला (मोहल्ला) के रहने वाले हैं।

ये सभी लोग पहुंचे हुए हैं कलेक्टर के पास अपनी समस्या को लेकर, इनकी समस्या है पीने के पानी की, और इनका कहना है कि अगर ये समस्या नहीं सुलझाई गई तो वो वोट का बहिष्कार करेंगे।

बंधवाबड़ा गांव के तलबा टोला के रहने वाले ग्रामीण बताते है की उनके मोहल्ले में पानी की बहुत किल्लत है, आलम ये है कि सुबह से करीब डेढ़ किलोमीटर जाकर बांध से पानी लाकर अपना गुजारा करते हैं। बंधवाबड़ा के तलबा टोला में पिछले 1 साल से पानी की समस्या है, पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है, एक हैंड पम्प था जिसमें पीएचई विभाग ने सोलर पैनल के जरिए पूरे मोहल्ले में घर घर शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराती थी, लेकिन पिछले एक साल से इसके बोर में भी मिट्टी भर गया है जिसके चलते बोर बंद हो गया है। और पूरे मोहल्ले में पानी की परेशानी है, और ये परेशानी पिछले एक साल से हैं।

ग्रामीणों ने कहा कि पानी की समस्या को लेकर वो त्रस्त हैं और अब आज वो कलेक्टर को इस बात की जानकारी देने पहुंचे हुए हैं कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वो वोट नहीं करेगे, वोट का बहिष्कार करेंगे।




Conclusion:गौरतलब है शहडोल जिले में वोट के बहिष्कार की शिकायत पिछले कुछ दिन से कई जगह से आ रही हैं, अभी सोमवार को ही कलेक्टर के पास पड़रिया गांव के लोग पानी की समस्या को ही लेकर पहुंचे हुए थे और समस्या का समाधान न होने पर वोट के बहिष्कार की बात कही थी। और अब आज बंधवा बड़ा गांव के तलबा मोहल्ला के लोग पहुंच गए।

जिस तरह से आये दिन वोट बहिष्कार, और समस्याओं की शिकायत प्रशासन के सामने आ रही है, वो इस चुनाव में बड़ी चुनौती है।
Last Updated : Apr 17, 2019, 10:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.