ETV Bharat / state

कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंचे ग्रामीणों ने सुनाई अपनी-अपनी व्यथा

author img

By

Published : Jan 28, 2020, 4:43 PM IST

शहडोल के पैरीबहरा ग्राम पंचायत के ग्रामीण अपनी समस्याओं लेकर जनसुनवाई में पहुंचे. कोई घटिया विकास कार्य से खफा था तो कोई सालों से मजदूरी के लिए भटक रहा है, जबकि बुजुर्ग महिलाओं को पेंशन ही नहीं मिल रही है.

villagers-reached-public-hearing-regarding-their-problems-shahdol
जनसुनवाई में पहुंचे ग्रामीण

शहडोल। जिले के पैरीबहरा ग्राम पंचायत के कुछ ग्रामीण जनसुनवाई में पहुंचे, जिनके पास समस्याओं का अंबार था, एक ही गांव के ग्रामीण अलग-अलग समस्याएं लेकर जनसुनवाई में पहुंचे. किसी को ग्राम पंचायत में हो रहे कार्य में खामियां मिली तो कोई पेंशन के लिए परेशान है, जबकि कोई सालों से मजदूरी के लिए भटक रहा है.

पैरिबहरा के पंच के साथ जनसुनवाई में पहुंचे ग्रामीणों के पास अलग-अलग तरह की समस्याएं हैं, ग्रामीणों का कहना है कि उनकी कोई नहीं सुन रहा है. पैरिबहरा ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक दो के पंच रामाधार अहिरवार कहते हैं कि उनके पंचायत में बहुत गड़बड़ झाला चल रहा है. मजदूर पैसा नहीं पा रहे. तालाब खराब बना दिये हैं, शौचालय खराब बना है और कोई किसी की सुन नहीं रहा है.

ग्रामीण हीरालाल कुशवाह पिछले कई साल से मजदूरी के लिये परेशान हैं, एक साल का 50 दिन, एक साल का 60 दिन और दिसंबर जनवरी में 3 हफ्ते की मजदूरी नहीं मिली है, जिसके लिए वे परेशान हैं. पैरिबहरा ग्राम पंचायत से ही आई दो बुजुर्ग महिलाओं का कहना है कि उन्हें पिछले एक साल से पेंशन की राशि नहीं मिली है, जब पेंशन लेने जाते हैं तो कह दिया जाता है कि पेंशन के लिए पैसा ही नहीं आया.

शहडोल। जिले के पैरीबहरा ग्राम पंचायत के कुछ ग्रामीण जनसुनवाई में पहुंचे, जिनके पास समस्याओं का अंबार था, एक ही गांव के ग्रामीण अलग-अलग समस्याएं लेकर जनसुनवाई में पहुंचे. किसी को ग्राम पंचायत में हो रहे कार्य में खामियां मिली तो कोई पेंशन के लिए परेशान है, जबकि कोई सालों से मजदूरी के लिए भटक रहा है.

पैरिबहरा के पंच के साथ जनसुनवाई में पहुंचे ग्रामीणों के पास अलग-अलग तरह की समस्याएं हैं, ग्रामीणों का कहना है कि उनकी कोई नहीं सुन रहा है. पैरिबहरा ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक दो के पंच रामाधार अहिरवार कहते हैं कि उनके पंचायत में बहुत गड़बड़ झाला चल रहा है. मजदूर पैसा नहीं पा रहे. तालाब खराब बना दिये हैं, शौचालय खराब बना है और कोई किसी की सुन नहीं रहा है.

ग्रामीण हीरालाल कुशवाह पिछले कई साल से मजदूरी के लिये परेशान हैं, एक साल का 50 दिन, एक साल का 60 दिन और दिसंबर जनवरी में 3 हफ्ते की मजदूरी नहीं मिली है, जिसके लिए वे परेशान हैं. पैरिबहरा ग्राम पंचायत से ही आई दो बुजुर्ग महिलाओं का कहना है कि उन्हें पिछले एक साल से पेंशन की राशि नहीं मिली है, जब पेंशन लेने जाते हैं तो कह दिया जाता है कि पेंशन के लिए पैसा ही नहीं आया.

Intro:note_ पहला वर्जन गांव के पंच रामाधार अहिरवार का है, दूसरा वर्जन ग्रमीण हरिलाल कुशवाहा का है और फिर तीसरा वर्जन ग्रामीण महिलाओं का है।

इस गांव के ग्रामीणों की भी सुनो सरकार, इनके पास लगा है समस्याओं का अंबार

शहडोल- शहडोल जिले के पैरीबहरा ग्राम पंचायत के कुछ ग्रामीण आज जनसुनवाई में पहुंचे, जिनके पास समस्याओं का अंबार है, एक ही गांव के ग्रामीण अलग अलग समस्या लेकर पहुंचे।

किसी को ग्राम पंचायत में हो रहे कार्य में अनियमितता की समस्या है तो कोई पेंसन के लिए परेशान है तो कोई सालों से मजदूरी के लिए भटक रहा है।


Body:ग्राम पंचायत पैरिबहरा के पंच के साथ आये, इन ग्रामीणों के पास अलग अलग तरह की कई समस्याएं हैं इन ग्रामीणों का कहना है कि इनकी कोई नहीं सुन रहा है।

पैरिबहरा ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक दो के पंच रामाधार अहिरवार कहते हैं कि उनके पंचायत में बहुत गड़बड़ झाला चल रहा है, मजदूर पैसा नहीं पा रहे, तालाब खराब बना दिये हैं, शौचालय खराब बना है और कोई किसी की सुन नहीं रहा है।
ग्राम पंचायत के पंच का कहना है कि उनके ग्राम पंचायत में बहुत दिक्कत है और कोई किसी की कोई सुन नहीं रहा।

पैरिबहरा गांव के ग्रामीण हीरालाल कुशवाह पिछले कई साल से अपनी मजदूरी के लिये परेशान हैं, एक साल का 50 दिन, एक साल का 60 दिन और दिसंबर जनवरी में 3 हफ्ते की मजदूरी नहीं मिली है जिसके लिए परेशान हैं।


Conclusion:एक साल से नहीं मिल रहा पेंशन

पैरिबहरा ग्राम पंचायत से ही आयी दो बुजुर्ग महिलाओं का कहना है कि उन्हें पिछले एक साल से पेंशन नहीं आ रहा है जब पेंशन लेने जाते हैं तो कह दिया जाता है कि पेंशन नहीं आया है पैसा ही नहीं आया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.