उज्जैन। जिले में प्रेम प्रसंग के चलते एक महिला को कुछ लोगों ने उसके घर में घुसकर चाकू से हमला कर दिया. महिला के चेहरे पर चाकू से वार किए गए. घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. महिला का एक ठेकेदार से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसको लेकर ठेकेदार के परिवार के लोग नाराज थे. आरोप है कि ठेकेदार के पुत्रों ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है.
प्रेम प्रसंग में हमला: पुलिस की मानें तो रतन गोल्ड कालोनी निवासी महिला का ठेकेदार लाला खत्री से प्रेम प्रसंग था. इसको लेकर लाला खत्री के परिवार के लोग खासे नाराज हैं. रविवार शाम को खत्री के पुत्र अपने दोस्तों के साथ रतन गोल्ड कालोनी पहुंचे और स्वाति के घर में घुसकर उस पर चाकू से हमला कर दिया. आरोपियो ने महिला के चेहरे पर चाकू से वार किए थे. इससे वह खून से लथपथ हो गई थी. शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए, लेकिन हमलावर वहां से भाग निकले. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
प्रेमिका के परिवार ने युवक पर किया जानलेवा हमला, सामने आया CCTV फुटेज
टीचर ने बच्चे को पीटा: इसी तरह दूसरा मामला शहडोल जिले से आया है. जिले के ब्यौहारी थाना अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय मऊ में कक्षा सातवीं के छात्र को स्कूल में टाट-फट्टी बिछाते समय टीचर ने थप्पड़ मारा. फिर डंडे से भी प्रहार किया. स्वयं को बचाने के लिए छात्र झुका तो उसकी आंख के ऊपर चोट लग गई. छात्र के आंख के ऊपर से खून निकलने लगा. इस घटना की जानकारी जब परिजनों को लगी तो परिजन बच्चे को लेकर थाने पहुंच गए. छात्र की शिकायत पर ब्यौहारी थाने में पुलिस ने शिक्षक पर मामला भी दर्ज कर लिया है.मामले को लेकर ब्यौहारी के थाना प्रभारी समीर खान का कहना है कि, इस संबंध में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जा रहा है.