ETV Bharat / state

Surya Guru Yuti 2023: सूर्य और गुरु एक ही राशि में बना रहे हैं युति, डेट-त्योहार नोट करें इस दिन से खुल जाएगी किस्मत - सूर्य गुरु युति 2023 सूर्य गोचर

जब सूर्य और गुरु किसी राशि में एक साथ आएंगे तो उसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. नए साल 2023 में विभिन्न ग्रहों का राशि परिवर्तन शुरू हो गया है. अब अप्रैल में ग्रहों के राजा सूर्य और गुरू बृहस्पति एक ही राशि में युति बनाते नजर आएंगे. ऐसे में कई राशि के जातकों की लॉटरी लगने जा रही है.

surya guru yuti 2023 sun transit
सूर्य गुरु युति 2023 सूर्य गोचर
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 7:51 PM IST

शहडोल। ग्रहों की चाल अक्सर बदलती रहती है, और जब कुछ ग्रह एक साथ किसी राशि पर दृष्टि डालते हैं तो उसका असर कई और राशियों पर होता है. किसी पर बहुत अच्छा असर होता है तो किसी के लिए हानिकारक होता है. कई सालों के बाद गुरु और सूर्य एक ही राशि पर युति बनाने जा रहे हैं. एक ही राशि पर उनकी दृष्टि रहेगी. इसकी वजह से 3 राशियां ऐसी हैं जिस राशि के जातकों की किस्मत बदल सकती है और भाग्य खुल सकते हैं.

गुरु और सूर्य एक राशि पर युति: ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि कई सालों के बाद ऐसा संयोग बन रहा है कि मेष राशि में सूर्य और गुरु की युति बन रही है. 22 अप्रैल 2023 को बृहस्पति मेष राशि में गोचर करेंगे और इस राशि में सूर्य पहले से ही विराजमान रहेंगे. ऐसे में कई साल बाद सूर्य और गुरु ग्रह एक साथ युति बनाएंगे. मेष राशि में दोनों एक साथ दृष्टि डालेंगे और इन दोनों ग्रहों की युति से 3 राशियों को बहुत फायदा होने वाला है, या यूं कहें कि इनकी किस्मत बदल सकती है. इनके लिए भाग्यशाली समय रहेगा, जिसमें मेष राशि, कर्क राशि और मीन राशि शामिल हैं.

Sun In Capricorn : पुत्र की राशि में सूर्यदेव के गोचर से इन राशियों को मिलेगा दोस्तों का साथ और धन-सम्मान

मेष राशि: ज्योतिषाचार्य के मुताबिक मेष राशि में गुरु और सूर्य की दृष्टि पड़ रही है. मंगल उनका मित्र ग्रह है. मंगल पराक्रमी होता है. मेष राशि के जातकों के लिए ये समय भाग्यशाली होगा क्योंकि सूर्य, गुरु और मंगल तीनों ग्रह एक साथ जब इस राशि पर दृष्टि डालेंगे, तो इस राशि वाले को लाभ होगा, भाग्योदय होगा, बरक्कत होगी. घर परिवार में खुशनुमा माहौल बना रहेगा, समाज में सम्मान रहेगा, शिक्षा से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा साथ ही कैरियर में भी तरक्की के योग बन रहे हैं.

कर्क राशि: कर्क राशि की बात करें तो कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा है. चंद्रमा, गुरु, सूर्य जब तीनों एक साथ मिलते हैं तो इसको बहुत बड़ा संयोग माना जाता है. इस राशि के जितने जातक हैं, चंद्रमा की दृष्टि पड़ने से इस राशि के जातकों के क्रोध की शांति होती है. ऐसी कटुता वाणी नहीं निकलती है, वाणी में संयम आता है, घर परिवार में एक व्यावहारिक रूपरेखा बनती है, घर में बरक्कत होती है, रुके हुए काम होते हैं. कर्क राशि के जातकों की बात करें तो इनके लिए बेहतर समय रहेगा. कोर्ट, कचहरी, न्यायालय से संबंधित कार्यों में सफलता मिलती दिख रही है. जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, मेहनत करते रहें, सफलता मिल सकती है. नौकरी में प्रमोशन के योग बन सकते हैं.

Guru Gochar 2023: गुरु के गोचर से बन रहा अखंड साम्राज्य योग, इन राशियों की बदलने वाली है किस्मत

मीन राशि: मीन राशि का स्वामी गुरु है. गुरु और सूर्य की दृष्टि मीन राशि पर पड़ रही है, लेकिन गुरु उसका स्वामी होने के नाते उस घर का राजा है. राजा की दृष्टि पड़ने से मीन राशि वालों के लिए लाभ ही लाभ है. कोई भी किसी भी व्यवसाय में या राजनैतिक क्षेत्र में या सामाजिक क्षेत्र में कहीं भी हाथ डालेंगे तो उनका भाग्योदय होगा. आगे काम बढ़ेगा, काम रुकने की कहीं भी गुंजाइश नहीं रहेगी. घर में शांति बनेगी और मीन राशि के जातकों के पूरे परिवार में खुशहाली ही खुशहाली रहेगी. मीन राशि वाले जातकों की बात करें तो वाणी से दूसरों को प्रभावित करेंगे. समाज में इनका मान सम्मान बढ़ेगा. व्यापारियों को भी फायदा होता दिख रहा है. आर्थिक तौर पर भी मजबूत होते नजर आएंगे.

शहडोल। ग्रहों की चाल अक्सर बदलती रहती है, और जब कुछ ग्रह एक साथ किसी राशि पर दृष्टि डालते हैं तो उसका असर कई और राशियों पर होता है. किसी पर बहुत अच्छा असर होता है तो किसी के लिए हानिकारक होता है. कई सालों के बाद गुरु और सूर्य एक ही राशि पर युति बनाने जा रहे हैं. एक ही राशि पर उनकी दृष्टि रहेगी. इसकी वजह से 3 राशियां ऐसी हैं जिस राशि के जातकों की किस्मत बदल सकती है और भाग्य खुल सकते हैं.

गुरु और सूर्य एक राशि पर युति: ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि कई सालों के बाद ऐसा संयोग बन रहा है कि मेष राशि में सूर्य और गुरु की युति बन रही है. 22 अप्रैल 2023 को बृहस्पति मेष राशि में गोचर करेंगे और इस राशि में सूर्य पहले से ही विराजमान रहेंगे. ऐसे में कई साल बाद सूर्य और गुरु ग्रह एक साथ युति बनाएंगे. मेष राशि में दोनों एक साथ दृष्टि डालेंगे और इन दोनों ग्रहों की युति से 3 राशियों को बहुत फायदा होने वाला है, या यूं कहें कि इनकी किस्मत बदल सकती है. इनके लिए भाग्यशाली समय रहेगा, जिसमें मेष राशि, कर्क राशि और मीन राशि शामिल हैं.

Sun In Capricorn : पुत्र की राशि में सूर्यदेव के गोचर से इन राशियों को मिलेगा दोस्तों का साथ और धन-सम्मान

मेष राशि: ज्योतिषाचार्य के मुताबिक मेष राशि में गुरु और सूर्य की दृष्टि पड़ रही है. मंगल उनका मित्र ग्रह है. मंगल पराक्रमी होता है. मेष राशि के जातकों के लिए ये समय भाग्यशाली होगा क्योंकि सूर्य, गुरु और मंगल तीनों ग्रह एक साथ जब इस राशि पर दृष्टि डालेंगे, तो इस राशि वाले को लाभ होगा, भाग्योदय होगा, बरक्कत होगी. घर परिवार में खुशनुमा माहौल बना रहेगा, समाज में सम्मान रहेगा, शिक्षा से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा साथ ही कैरियर में भी तरक्की के योग बन रहे हैं.

कर्क राशि: कर्क राशि की बात करें तो कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा है. चंद्रमा, गुरु, सूर्य जब तीनों एक साथ मिलते हैं तो इसको बहुत बड़ा संयोग माना जाता है. इस राशि के जितने जातक हैं, चंद्रमा की दृष्टि पड़ने से इस राशि के जातकों के क्रोध की शांति होती है. ऐसी कटुता वाणी नहीं निकलती है, वाणी में संयम आता है, घर परिवार में एक व्यावहारिक रूपरेखा बनती है, घर में बरक्कत होती है, रुके हुए काम होते हैं. कर्क राशि के जातकों की बात करें तो इनके लिए बेहतर समय रहेगा. कोर्ट, कचहरी, न्यायालय से संबंधित कार्यों में सफलता मिलती दिख रही है. जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, मेहनत करते रहें, सफलता मिल सकती है. नौकरी में प्रमोशन के योग बन सकते हैं.

Guru Gochar 2023: गुरु के गोचर से बन रहा अखंड साम्राज्य योग, इन राशियों की बदलने वाली है किस्मत

मीन राशि: मीन राशि का स्वामी गुरु है. गुरु और सूर्य की दृष्टि मीन राशि पर पड़ रही है, लेकिन गुरु उसका स्वामी होने के नाते उस घर का राजा है. राजा की दृष्टि पड़ने से मीन राशि वालों के लिए लाभ ही लाभ है. कोई भी किसी भी व्यवसाय में या राजनैतिक क्षेत्र में या सामाजिक क्षेत्र में कहीं भी हाथ डालेंगे तो उनका भाग्योदय होगा. आगे काम बढ़ेगा, काम रुकने की कहीं भी गुंजाइश नहीं रहेगी. घर में शांति बनेगी और मीन राशि के जातकों के पूरे परिवार में खुशहाली ही खुशहाली रहेगी. मीन राशि वाले जातकों की बात करें तो वाणी से दूसरों को प्रभावित करेंगे. समाज में इनका मान सम्मान बढ़ेगा. व्यापारियों को भी फायदा होता दिख रहा है. आर्थिक तौर पर भी मजबूत होते नजर आएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.