Surya Gochar Lucky Zodiac from 17 August: जब कोई ग्रह अपना राशि परिवर्तन करता है, तो उसका असर कई राशियों पर देखने को मिलता है. कुछ राशि के जातक जहां मालामाल हो जाते हैं, उनकी किस्मत बदल जाती है, तो कुछ राशियों के लिए यह नुकसानदायक भी होता है. सूर्य एक बार फिर से अपना राशि परिवर्तन करने जा रहा है. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि वर्तमान में सूर्य कर्क राशि में विराजमान है और कर्क राशि से सिंह राशि में सूर्य 17 अगस्त को प्रवेश करेगा. सूर्य का ये राशि परिवर्तन इन चार राशि वाले जातकों के लिए बहुत ही फायदेमंद होगा, किस्मत बदलने वाला होगा.
जिन चार राशियों के लिए सूर्य का राशि परिवर्तन लाभकारी है वो राशियां हैं सिंह राशि, मिथुन राशि और धनु राशि.
सिंह राशि: ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि सिंह राशि का स्वामी सूर्य है और सूर्य अपने घर में खुद जा रहा है, तो सूर्य सिंह राशि में बैठकर इस राशि के सभी जातकों के लिए बहुत ही लाभकारी रहेगा, उत्तम रहेगा. भाग्य बदलने वाला रहेगा, मालामाल कर देगा, स्वास्थ्य के लिए लाभदायक रहेगा. जो अस्वस्थ हैं वो सूर्य के प्रकाश में अगर 5-10 मिनट बैठ जाते हैं, तो उनके स्वास्थ्य में लाभ होगा. जो व्यापारी हैं, कोई भी व्यापार करते हैं लाल व्यापार, लोहे से संबंधित व्यापार, कपड़ा से संबंधित व्यापार, अनाज से संबंधित व्यापार, व्यापारी वर्ग अगर ऐसे व्यवसाय करें तो उन्हें लाभ ही लाभ होगा. अधिक से अधिक सफल होंगे. विद्यार्थी जिनका सिंह राशि है, उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलेगी. अधिक से अधिक मेहनत करें, सफलता जरूर मिलेगी.
मिथुन राशि: मिथुन राशि का स्वामी बुध है, और सिंह राशि से सूर्य की नजर जब मिथुन राशि पर पड़ेगी तो बुध और सूर्य दोनों मिलकर के मिथुन राशि के जातकों के लिए काफी लाभकारी समय बनाएंगे. कोई भी व्यवसाय करें, नौकरी करें या अन्य कोई कार्य योजना बनाएं. मकान बनाएं, हर जगह सफलता ही सफलता मिलेगी. वाहन खरीदें या व्यवसाय करें तो ऐसे लोगों के लिए सुख समय रहेगा और बेहतर काम होगा और कोई भी नुकसान होने की संभावना नहीं है.
धनु राशि: धनु राशि का स्वामी गुरु है और वर्तमान में गुरु अपने घर में बैठा हुआ है और सिंह राशि से सूर्य जब धनु राशि को देखेगा तो गुरु और सूर्य दोनों मिलकर धनु राशि के जातकों को मालामाल कर देंगे, उत्तम स्वास्थ्य रहेगा और किसी से कोई नुकसान नहीं होगा, किसी भी तरह के लड़ाई झगड़ा का योग नहीं बनेगा, बल्कि पुराने काम जो बिगड़े हैं, जिन कामों में पिछड़ते जा रहे हैं, उन कार्यों में प्रगति होगी और कार्य सफल होंगे, विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर होगा, गुरु और सूर्य मिलकर के इस राशि के विद्यार्थियों को ऐसी चेतना देंगे कि विद्या अध्ययन में मन लगेगा, प्रतियोगिता में उन्हें लाभ मिलेगा या नौकरी करते हैं तो सुनहरा अवसर रहेगा.
मीन राशि: सूर्य का ये राशि परिवर्तन मीन राशि वाले जातकों में भी सुखमय समय लाएगा, वहां का भी स्वामी गुरु है और सूर्य की सीधी दृष्टि पड़ने के कारण मीन राशि वालों के लिए बहुत ही उत्तम योग बनेगा समय शानदार रहेगा. ऐसे जातक जो मीन राशि वाले हैं अगर तुलसी या हल्दी की गांठ का माला धारण करें, तो उनके रुके हुए कार्य बनेंगे. नौकरी पेशा वालों के लिए उत्तम समय रहेगा धन की वृद्धि होगी, किसी उलझन में हैं, न्यायिक प्रकरण चल रहा है, उसमें भी लाभ मिलेगा और धन धान्य से परिपूर्ण होंगे. स्वास्थ्य लाभ मिलेगा, इन राशियों को सूर्य के द्वारा बहुत लाभ ही लाभ है.