शहडोल। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश 15 मई को हाई स्कूल परीक्षा और हायरसेकेंडरी परीक्षा 2019 का रिजल्ट घोषित करने जा रहा है. जिसे लेकर जिले के 10वीं और12वीं क्लास के छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह है. वे बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. स्टूडेंट्स का कहना है कि उन्हें रिजल्ट को लेकर थोड़ा डर भी है, तो थोड़ा एक्साइटमेन्ट भी है.
10वीं कक्षा के साहिल खान कहते हैं कि उन्हें जब से रिजल्ट आने के बारे में पता चला है, तब से एक्साइटमेन्ट के साथ ही नर्वसनेस भी है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि उनका रिजल्ट शानदार आएगा और उनके उम्मीद के मुताबिक ही आयेगा. 12वीं कक्षा के निशांत गर्ग कहते हैं कि रिजल्ट के बारे में सुनकर थोड़ा उत्साह भी है और डर भी है. मेहनत बहुत की है और अच्छे रिजल्ट की उम्मीद भी है.
छात्रों ने कहा कि उन्हें थोड़ा डर इसलिए है, क्योंकि केमिस्ट्री का पेपर थोड़ा टफ था, उस पेपर को लेकर थोड़ा पैनिक जरूर है. बेहतर रिजल्ट की उम्मीद भी है. इसी तरह 12वीं के कृष्णा सिंह भी कहते हैं कि उन्हें बेहतर रिजल्ट की उम्मीद है और वो तो बस 15 मई के दिन का इंतजार कर रहे हैं.
बोर्ड परीक्षा में जिले से10वीं क्लास में टोटल 15 हजार 7 सौ 41 बच्चे परीक्षा में बैठे थे. जिसमें नियमित छात्र 14 हजार 9 सौ 96 और स्वध्यायी छात्र 7 सौ 45 रहे. वहीं12वीं क्लास में शहडोल जिले से टोटल 10 हजार 5 सौ 34 बच्चों ने परीक्षा दी है. इनमें से नियमित 9 हजार 9 सौ 25 छात्र और स्वध्यायी 609 छात्र हैं.