ETV Bharat / state

MP बोर्ड की 10वीं-12वीं के रिजल्ट को लेकर छात्रों में उत्साह, ETV BHARAT से की बातचीत

15 मई को मध्यप्रदेश के 12वीं और 10 वीं की परीक्षा के रिजल्ट्स आने वाले हैं. इसे लेकर छात्रों के मन में खासा उत्साह है. छात्रों का कहना है कि उन्होंने परीक्षा में काफी मेहनत की है. हालांकि उन्होंने कहा कि रिजल्ट को लेकर उनके मन में डर भी है और एक्साइटमेंट भी.

छात्र
author img

By

Published : May 14, 2019, 10:40 PM IST

शहडोल। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश 15 मई को हाई स्कूल परीक्षा और हायरसेकेंडरी परीक्षा 2019 का रिजल्ट घोषित करने जा रहा है. जिसे लेकर जिले के 10वीं और12वीं क्लास के छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह है. वे बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. स्टूडेंट्स का कहना है कि उन्हें रिजल्ट को लेकर थोड़ा डर भी है, तो थोड़ा एक्साइटमेन्ट भी है.


10वीं कक्षा के साहिल खान कहते हैं कि उन्हें जब से रिजल्ट आने के बारे में पता चला है, तब से एक्साइटमेन्ट के साथ ही नर्वसनेस भी है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि उनका रिजल्ट शानदार आएगा और उनके उम्मीद के मुताबिक ही आयेगा. 12वीं कक्षा के निशांत गर्ग कहते हैं कि रिजल्ट के बारे में सुनकर थोड़ा उत्साह भी है और डर भी है. मेहनत बहुत की है और अच्छे रिजल्ट की उम्मीद भी है.

छात्र


छात्रों ने कहा कि उन्हें थोड़ा डर इसलिए है, क्योंकि केमिस्ट्री का पेपर थोड़ा टफ था, उस पेपर को लेकर थोड़ा पैनिक जरूर है. बेहतर रिजल्ट की उम्मीद भी है. इसी तरह 12वीं के कृष्णा सिंह भी कहते हैं कि उन्हें बेहतर रिजल्ट की उम्मीद है और वो तो बस 15 मई के दिन का इंतजार कर रहे हैं.


बोर्ड परीक्षा में जिले से10वीं क्लास में टोटल 15 हजार 7 सौ 41 बच्चे परीक्षा में बैठे थे. जिसमें नियमित छात्र 14 हजार 9 सौ 96 और स्वध्यायी छात्र 7 सौ 45 रहे. वहीं12वीं क्लास में शहडोल जिले से टोटल 10 हजार 5 सौ 34 बच्चों ने परीक्षा दी है. इनमें से नियमित 9 हजार 9 सौ 25 छात्र और स्वध्यायी 609 छात्र हैं.

शहडोल। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश 15 मई को हाई स्कूल परीक्षा और हायरसेकेंडरी परीक्षा 2019 का रिजल्ट घोषित करने जा रहा है. जिसे लेकर जिले के 10वीं और12वीं क्लास के छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह है. वे बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. स्टूडेंट्स का कहना है कि उन्हें रिजल्ट को लेकर थोड़ा डर भी है, तो थोड़ा एक्साइटमेन्ट भी है.


10वीं कक्षा के साहिल खान कहते हैं कि उन्हें जब से रिजल्ट आने के बारे में पता चला है, तब से एक्साइटमेन्ट के साथ ही नर्वसनेस भी है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि उनका रिजल्ट शानदार आएगा और उनके उम्मीद के मुताबिक ही आयेगा. 12वीं कक्षा के निशांत गर्ग कहते हैं कि रिजल्ट के बारे में सुनकर थोड़ा उत्साह भी है और डर भी है. मेहनत बहुत की है और अच्छे रिजल्ट की उम्मीद भी है.

छात्र


छात्रों ने कहा कि उन्हें थोड़ा डर इसलिए है, क्योंकि केमिस्ट्री का पेपर थोड़ा टफ था, उस पेपर को लेकर थोड़ा पैनिक जरूर है. बेहतर रिजल्ट की उम्मीद भी है. इसी तरह 12वीं के कृष्णा सिंह भी कहते हैं कि उन्हें बेहतर रिजल्ट की उम्मीद है और वो तो बस 15 मई के दिन का इंतजार कर रहे हैं.


बोर्ड परीक्षा में जिले से10वीं क्लास में टोटल 15 हजार 7 सौ 41 बच्चे परीक्षा में बैठे थे. जिसमें नियमित छात्र 14 हजार 9 सौ 96 और स्वध्यायी छात्र 7 सौ 45 रहे. वहीं12वीं क्लास में शहडोल जिले से टोटल 10 हजार 5 सौ 34 बच्चों ने परीक्षा दी है. इनमें से नियमित 9 हजार 9 सौ 25 छात्र और स्वध्यायी 609 छात्र हैं.

Intro:Note_ येलो ड्रेस में जो लड़का है उसका नाम साहिल खान है 10वीं क्लास में है, जिसके टीशर्ट में कुछ लिखा नहीं है उसका नाम निशांत गर्ग है, 12वी क्लास का स्टूडेंट्स, और जिसके टी शर्ट में सामने कुछ लिखा है उसका नाम कृष्णा सिंह है, 12वी क्लास स्टूडेंट्स।


10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट को लेकर स्टूडेंट्स में उत्साह, यहां जानिये रिजल्ट को लेकर क्या कहा

शहडोल- माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल बुधवार 15 मई को हाई स्कूल परीक्षा, और हायरसेकेंडरी परीक्षा 2019 का रिजल्ट घोषित करने जा रहा है। जिसे लेकर शहडोल जिले के 10 वीं और 12 वीं क्लास के बच्चे भी रिजल्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं। और बस रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे हैं हमने जिले के कई 10वीं और 12वीं के छात्रों से बात की जिनका उत्साह देखते ही बन रहा था और जिनका कहना था कि उन्हें रिजल्ट का बेसब्री से इंतज़ार है, रिजल्ट को लेकर थोड़ी डर भी है तो थोड़ी एक्साइटमेन्ट भी है।


Body:11 बजे घोषित होगा रिजल्ट

10 वीं, और 12वीं एमपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट माध्यमिक शिक्षा मंडल बुधवार 15 मई को दोपहर 11 बजे घोषित करेगा।

जिले के इतने छात्रों को रिजल्ट का इंतज़ार

10वीं, और 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट का इंतज़ार शहडोल जिले के छात्र भी कर रहे हैं इस बार के बोर्ड परीक्षा में शहडोल जिले से 10वीं क्लास में टोटल 15,741बच्चे परीक्षा में बैठे जिसमें नियमित छात्र 14,996, और स्वध्यायी छात्र 745 रहे।जिन्हें अब अपने रिजल्ट का बड़े ही बेसब्री से इंतज़ार है।

वहीं बात 12वीं क्लास की करें तो इस कक्षा में शहडोल जिले से टोटल 10,534 बच्चों ने परीक्षा दी है जिनमें से नियमित 9,925 छात्र, और स्वध्यायी 609 छात्र हैं। और इन्हें भी अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतज़ार है।




Conclusion:रिजल्ट को लेकर स्टूडेंट्स में उत्साह

10वीं और 12वीं एमपी बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट तो बुधवार को आ ही रहा है जिसे लेकर स्टूडेंट्स में खासा उत्साह है ,
10वीं कक्षा के साहिल खान कहते हैं कि उन्हें जब से रिजल्ट आने के बारे में पता चला है तब से बहुत ही एक्साइट मेन्ट है और थोड़ा डर भी लेकिन उन्हें उम्मीद है कि उनका रिजल्ट शानदार आएगा उनके उम्मीद के मुताबिक ही आयेगा।

12वीं कक्षा के निशांत गर्ग कहते हैं कि रिजल्ट के बारे में सुनकर थोड़ा उत्साह भी है और डर भी मेहनत बहुत किया है इसलिए अच्छे रिजल्ट की उम्मीद भी है। थोड़ा डर इसलिए है क्योंकि केमिस्ट्री का पेपर थोड़ा टफ था, उस पेपर को लेकर थोड़ी पैनिक जरूर हूँ लेकिन बेहतर रिजल्ट की उम्मीद भी है।

इसीतरह 12वीं क्लास के कृष्णा सिंह भी कहते हैं कि उन्हें बेहतर रिजल्ट की उम्मीद है वो तो बस 15 मई के दिन का इंतज़ार कर रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.