ETV Bharat / state

Shukra Gochar 2023: शुक्र के राशि परिवर्तन से बनेगा चंद्र योग, जानें कौन होगा मालामाल, किसे होगा नुकसान - अगस्त 2023 ग्रह गोचर

August 2023 Grah Gochar: 7 अगस्त को शुक्र अपना राशि परिवर्तन करने जा रहा है, इससे चंद्र योग बनेगा. आइए जानते हैं शुक्र के गोचर से किस राशि के जातकों को फायदा होगा और किसे नुकसान होगा.

Venus Transit 2023
शुक्र गोचर 2023
author img

By

Published : Aug 2, 2023, 8:54 PM IST

शुक्र के राशि परिवर्तन से बनेगा चंद्र योग

Venus Transit 2023: जब कोई ग्रह अपना राशि परिवर्तन करता है, तो वह उस राशि के जातकों को प्रभावित तो करता ही करता है, साथ ही साथ उस राशि में बैठकर कई और राशियों की ओर भी उसकी नजर रहती है और वह उन राशियों को भी प्रभावित करता है. ग्रहों के इस राशि परिवर्तन से जहां कुछ राशि के जातक मालामाल हो जाते हैं, तो कुछ राशि के जातकों के लिए नुकसानदायक भी होता है. शुक्र एक बार फिर से अपनी राशि परिवर्तन करने जा रहा है, आखिर यह किस राशि में प्रवेश करने जा रहा है और इससे कौन-कौन सी राशियां प्रभावित होंगी, जानिए ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से-

शुक्र के राशि परिवर्तन से बनेगा चंद्रयोग: ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि "शुक्र वर्तमान में मिथुन राशि में बैठा है और शुक्र 7 अगस्त को मिथुन राशि को छोड़कर कर्क राशि में प्रवेश करेगा और जब शुक्र कर्क राशि में प्रवेश करेगा तो शुक्र और चंद्र एक साथ रहेंगे तो इसे शुक्र चंद्र योग भी कहा जाता है."

शुक्र के राशि परिवर्तन से कर्क राशि को नुकसान: ज्योतिष आचार्य बताते हैं कि "4 अगस्त से शुक्र अस्त भी हो जाएगा, इस तरह से शुक्र के अस्त हो जाने के कारण जब शुक्र कर्क राशि में 7 अगस्त को प्रवेश करेगा तो कर्क राशि वालों को नुकसान पहुंचाएगा. कोई भी कार्य करेंगे, उसमें सफलता नहीं मिलेगी.

शुक्र उग्र भाव से बैठकर चंद्रमा को शीतल कर देंगे और अपने प्रभाव के कारण कर्क राशि वालों को विशेष नुकसान पहुंचने की पूर्ण संभावना है, क्योंकि कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा है और कर्क राशि में गुरु प्रविष्ट होकर बलवान भी होता है, लेकिन गुरु हीन करके, शुक्र कर्क राशि में प्रबल होगा. जो भी जातक कर्क राशि में हैं, सोच समझ कर व्यापार में अपना पैसा फंसाएं, सोच समझकर उद्योग, धंधा चलाएं. नया कोई भी कार्य करें तो सोच समझ कर करें, क्योंकि यह समय 15 दिन विशेष नुकसानदायक रहेगा."

Also Read:

शुक्र राशि परिवर्तन से वृश्चिक वाले होगें प्रभावित: कर्क राशि में बैठकर शुक्र वृश्चिक राशि को भी देखेगा, वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल है. वृश्चिक राशि में बैठकर शुक्र वहां भी विशेष रूप से झटका देगा, नुकसान पहुंचाएगा, जैसे सड़क बनाने का जो ठेका लेते हैं, लकड़ी का जो व्यापार करते हैं, लकड़ी है, सड़क है, पत्थर है, लोहा है, ऐसे जातक जो व्यवसाय करते हैं उनको सोच समझकर सामग्री इकट्ठा करना है. किसी से लेनदेन सोच समझ कर करना है, सोच समझ कर करें क्योंकि 15 अगस्त तक नुकसान होने की पूर्ण संभावना है.

शुक्र के गोचर से मकर राशि वाले होंगे मालामाल: कर्क राशि में बैठकर शुक्र मकर राशि को देखेगा. मकर राशि का स्वामी शनि है, जो शुक्र का मित्र है, इसलिए उस घर में बैठकर शुक्र मकर राशि वाले जातकों को मालामाल कर देगा, क्योंकि मकर राशि का स्वामी शनि होने के कारण लोहे का व्यवसाय है. गाड़ी, वाहन, पत्थर या कोयला का व्यवसाय करें, तो दिन दुगना रात चौगुना लाभ होगा और वो कभी पीछे नहीं जाएगा.

शुक्र के राशि परिवर्तन से बनेगा चंद्र योग

Venus Transit 2023: जब कोई ग्रह अपना राशि परिवर्तन करता है, तो वह उस राशि के जातकों को प्रभावित तो करता ही करता है, साथ ही साथ उस राशि में बैठकर कई और राशियों की ओर भी उसकी नजर रहती है और वह उन राशियों को भी प्रभावित करता है. ग्रहों के इस राशि परिवर्तन से जहां कुछ राशि के जातक मालामाल हो जाते हैं, तो कुछ राशि के जातकों के लिए नुकसानदायक भी होता है. शुक्र एक बार फिर से अपनी राशि परिवर्तन करने जा रहा है, आखिर यह किस राशि में प्रवेश करने जा रहा है और इससे कौन-कौन सी राशियां प्रभावित होंगी, जानिए ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से-

शुक्र के राशि परिवर्तन से बनेगा चंद्रयोग: ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि "शुक्र वर्तमान में मिथुन राशि में बैठा है और शुक्र 7 अगस्त को मिथुन राशि को छोड़कर कर्क राशि में प्रवेश करेगा और जब शुक्र कर्क राशि में प्रवेश करेगा तो शुक्र और चंद्र एक साथ रहेंगे तो इसे शुक्र चंद्र योग भी कहा जाता है."

शुक्र के राशि परिवर्तन से कर्क राशि को नुकसान: ज्योतिष आचार्य बताते हैं कि "4 अगस्त से शुक्र अस्त भी हो जाएगा, इस तरह से शुक्र के अस्त हो जाने के कारण जब शुक्र कर्क राशि में 7 अगस्त को प्रवेश करेगा तो कर्क राशि वालों को नुकसान पहुंचाएगा. कोई भी कार्य करेंगे, उसमें सफलता नहीं मिलेगी.

शुक्र उग्र भाव से बैठकर चंद्रमा को शीतल कर देंगे और अपने प्रभाव के कारण कर्क राशि वालों को विशेष नुकसान पहुंचने की पूर्ण संभावना है, क्योंकि कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा है और कर्क राशि में गुरु प्रविष्ट होकर बलवान भी होता है, लेकिन गुरु हीन करके, शुक्र कर्क राशि में प्रबल होगा. जो भी जातक कर्क राशि में हैं, सोच समझ कर व्यापार में अपना पैसा फंसाएं, सोच समझकर उद्योग, धंधा चलाएं. नया कोई भी कार्य करें तो सोच समझ कर करें, क्योंकि यह समय 15 दिन विशेष नुकसानदायक रहेगा."

Also Read:

शुक्र राशि परिवर्तन से वृश्चिक वाले होगें प्रभावित: कर्क राशि में बैठकर शुक्र वृश्चिक राशि को भी देखेगा, वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल है. वृश्चिक राशि में बैठकर शुक्र वहां भी विशेष रूप से झटका देगा, नुकसान पहुंचाएगा, जैसे सड़क बनाने का जो ठेका लेते हैं, लकड़ी का जो व्यापार करते हैं, लकड़ी है, सड़क है, पत्थर है, लोहा है, ऐसे जातक जो व्यवसाय करते हैं उनको सोच समझकर सामग्री इकट्ठा करना है. किसी से लेनदेन सोच समझ कर करना है, सोच समझ कर करें क्योंकि 15 अगस्त तक नुकसान होने की पूर्ण संभावना है.

शुक्र के गोचर से मकर राशि वाले होंगे मालामाल: कर्क राशि में बैठकर शुक्र मकर राशि को देखेगा. मकर राशि का स्वामी शनि है, जो शुक्र का मित्र है, इसलिए उस घर में बैठकर शुक्र मकर राशि वाले जातकों को मालामाल कर देगा, क्योंकि मकर राशि का स्वामी शनि होने के कारण लोहे का व्यवसाय है. गाड़ी, वाहन, पत्थर या कोयला का व्यवसाय करें, तो दिन दुगना रात चौगुना लाभ होगा और वो कभी पीछे नहीं जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.