शनिदेव। साल 2023 की शुरुआत के साथ ही जनवरी की 17 तारीख को शनिदेव ने राशि परिवर्तन करते हुए कुंभ राशि में प्रवेश किया था. इसके बाद इसका असर कई राशियों पर भी देखने को मिल रहा है. शनिदेव ने राशि परिवर्तन के साथ ही अब अपना पाया भी बदल लिया है. ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि, जब शनि किसी राशि में प्रवेश करते हैं तो वह राशियों में अलग-अलग पाये पर चलते हैं. कभी सोने के पाये पर, कभी चांदी के पाये पर, कभी तांबा के पाये पर और कभी लोहे के पाये पर और अब इन दिनों शनिदेव लोहे के पाए पर चल रहे हैं. इसकी वजह से इसका असर 3 राशियों पर पड़ने वाला है, जिनकी किस्मत खुलने वाली है उसमें वृश्चिक राशि, कर्क राशि और मीन राशि शामिल है. इन्हें हर क्षेत्र में लाभ के अवसर मिलेंगे. इसके अलावा आंशिक रुप से एक और राशि को फायदा होने वाला है.
वृश्चिक राशि: शनिदेव इन दिनों वृश्चिक राशि के जातकों की कुंडली में लोहे के पाए पर गोचर कर रहे हैं. ऐसे में इस राशि के जातकों को हर ओर फायदा ही फायदा होगा. खासकर प्रॉपर्टी, संपत्ति, वाहन आदि खरीदने के योग बनेंगे. हर ओर इनकी सफलता के योग भी बन रहे हैं. जो नौकरी की तलाश कर रहे हैं वह मेहनत करते रहें, उन्हें नौकरी भी मिलने का अवसर मिल सकता है. कुल मिलाकर शनि के लोहे के पाये पर चलने से इस राशि के जातकों के लिए फायदा ही फायदा है. इनके लिए काफी फलदाई साबित होगा और इन्हें हर ओर से सफलता मिलेगी.
कर्क राशि: शनिदेव ने इन दिनों इस राशि में भी लोहे के पाये में प्रवेश किया है, जिसका फायदा इस राशि के जातकों को मिलेगा. उनके लिए काफी फलदाई होगा. आर्थिक मोर्चे पर इन्हें लाभ हो सकता है. धन कमाने का मौका मिल सकता है. व्यापारियों को लाभ मिल सकता है. जो नौकरी कर रहे हैं उन्हें अच्छी खबर मिल सकती है.
मीन राशि: इस राशि वालों पर शनि के गोचर से साढ़ेसाती का असर शुरू हुआ है, लेकिन शनिदेव के लोहे के पाये पर चलने से इनका भी भाग्य बदलेगा. ज्योतिषाचार्यों की मानें तो मीन राशि वालों की 30 अक्टूबर के बाद से सुनहरे दिन की शुरुआत हो सकती है. नौकरी पेशा वालों के लिए अच्छी खबर है. साढ़ेसाती की वजह से थोड़ी परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है, लेकिन कई जगह सफलता भी मिलेगी. इसमें लंबे समय से जो आपका उधार पैसा फंसा हुआ था वह पैसा भी आपका वापस आ सकता है.
मिथुन राशि: इन राशि वालों को कुछ क्षेत्रों में आंशिक रुप से लाभ हो सकता है. सामाजिक विषयों में सक्रियता बढ़ाएंगे. व्यापार में सहजता रखें. रिश्तों पर थोड़ा ध्यान दें. नकारात्मक लोगों से दूरी रखेंगे. करियर कारोबार में सक्रिय रहेंगे. इसके साथ ही नौकरी पेशा लोगों के लिए समय अच्छा रहेगा.