ETV Bharat / state

बैगा ओलंपिक के लिए टीम रवाना, शहडोल के 42 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा - Baiga Olympics 2020

बालाघाट के बैहर में 4 से 6 जनवरी के बीच बैगा ओलंपिक के आयोजन किया जाएगा. जिसमें शहडोल के 42 सदस्य हिस्सा लेने के लिए रवाना हो गए हैं.

Shahdol's 42 players leave for Baiga Olympics
बैगा ओलंपिक 2020
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 6:15 PM IST

शहडोल। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के बैहर में बैगा ओलंपिक का आयोजन होना है, जिसमें शामिल होने के लिए आज शहडोल जिले की 42 खिलाड़ी निजी बस से बालाघाट के लिये रवाना हो गए, बैगा ओलंपिक का ये आयोजन बालाघाट के बैहर में 4 से 6 जनवरी तक होना है.

बैगा ओलंपिक 2020

बैगा ओलंपिक में शामिल होने के लिए शहडोल टीम की बस को आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त आरके श्रोति ने हरी झंडी देकर रवाना किया. बैगा ओलंपिक में गिल्ली- डंडा, घड़ा फोड़ समेत कई स्थानीय गेम्स भी खेले जाएंगे, इसके अलावा कबड्डी, वॉलीबॉल जैसे गेम्स भी इसमें शामिल किए गए हैं..

शहडोल। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के बैहर में बैगा ओलंपिक का आयोजन होना है, जिसमें शामिल होने के लिए आज शहडोल जिले की 42 खिलाड़ी निजी बस से बालाघाट के लिये रवाना हो गए, बैगा ओलंपिक का ये आयोजन बालाघाट के बैहर में 4 से 6 जनवरी तक होना है.

बैगा ओलंपिक 2020

बैगा ओलंपिक में शामिल होने के लिए शहडोल टीम की बस को आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त आरके श्रोति ने हरी झंडी देकर रवाना किया. बैगा ओलंपिक में गिल्ली- डंडा, घड़ा फोड़ समेत कई स्थानीय गेम्स भी खेले जाएंगे, इसके अलावा कबड्डी, वॉलीबॉल जैसे गेम्स भी इसमें शामिल किए गए हैं..

Intro:Note_ वर्ज़न आरके श्रोति सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग का है।

बैगा ओलंपिक के लिए टीम रवाना, 42 सदस्यीय दल लेगा हिस्सा, गिल्ली डंडा समेत कई लोकल गेम्स हैं शामिल

शहडोल- मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के बैहर में बैगा ओलंपिक का आयोजन होना है, जिसमें शामिल होने के लिए आज शहड़ोल जिले की 42 सदस्यीय दल निजी बस से बालाघाट के लिये रवाना हो गई, बैगा ओलंपिक का ये आयोजन बालाघाट के बैहर में 4 जनवरी से 6 जनवरी तक होना है। बैगा ओलंपिक में शामिल होने के लिए शहड़ोल टीम के बस को सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग शहड़ोल के आर के श्रोति ने हरी झंडी देकर रवाना किया।
बैगा ओलंपिक में गिल्ली डंडा, घड़ा फोड़ समेत कई लोकल गेम्स भी खेले जाएंगे, इसके अलावा कबड्डी, वॉलीबाल जैसे गेम्स भी होंगे।


Body:42 सदस्यीय दल रवाना

बालाघाट के बैहर में 4 से 6 जनवरी के बीच बैगा ओलंपिक के आयोजन होना है जिसमें शहड़ोल की 42 सदस्यीय दल भी हिस्सा लेगा जिसे आज शहडोल से निजी बस से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

बस को आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त आर के श्रोति ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। और खिलाड़ियों को जीत हासिल करने मेडल जीतने के लिए शुभकामनाएं दी।




Conclusion:लोकल गेम्स के अलावा कई गेम्स हैं शामिल

बैगा ओलंपिक में वॉलीबॉल, कबड्डी, कुश्ती जैसे खेल तो हैं ही इसके अलावा कई लोकल गेम्स भी शामिल हैं जो आकर्षण का केंद्र रहेंगे जिसमें गिल्ली डंडा, गोबर डंडा, धनुष बाण, बोरा दौड़, जैसे लोकल गेम्स शामिल हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.