शहडोल। शहडोल जिले में नवजात के शव का मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, अभी कुछ दिन पहले ही जिले में ऐसे ही एक नवजात का शव मिला था. हालांकि इस मामले का खुलासा भी हो चुका है, लेकिन अब जिले में नवजात को सुनसान इलाके में फेंकने का एक और मामला सामने आ गया है. अब ये मामला शहडोल जिले के सोहागपुर थाना अंतर्गत जमुई गांव का है, जहां एक नवजात का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है.
जानिए पूरा मामला: पूरी घटना शहडोल जिले के सोहागपुर थाना स्थित जमुई गांव की है, जो कि शहडोल जिला मुख्यालय से लगा हुआ है. जहां शुक्रवार सुबह तालाब के किनारे एक नवजात का शव पाया गया. इस नवजात के शव को लेकर बताया जा रहा है कि यह एक दिन पहले पैदा हुए बच्चे का शव है, जिसके बाद अब इलाके में सनसनी फैल गई है, तो वहीं लोगों में इस बात की हैरानी भी है कि आखिर इस तरह की घटना को अंजाम कौन दे सकता है. ऐसी कौन सी निर्दयी मां है, जिसने इतनी ठंड में नवजात को तालाब के किनारे फेंक दिया, हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है की इस घटना को किसने अंजाम दिया है.
Balaghat Crime News बाड़ी में मिला नवजात बच्ची का शव, जांच में जुटी पुलिस
कुछ दिन पहले भी मिला था नवजात का शव: सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. घटना के बारे में गांव के लोगों ने बताया कि जब वो लोग बाहर निकले तो उनके गांव से कुछ दूरी पर खमतेगड़ा तालाब है, जहां तालाब के किनारे एक नवजात का शव पड़ा हुआ था. लोगों ने पहले आसपास इस बात का पता लगाने की कोशिश की कि आखिर यह किसका बच्चा है, जब कोई जानकारी नहीं मिली, इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया है पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. इस पूरे घटना को लेकर सोहागपुर थाना प्रभारी अनिल पटेल का कहना है कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि नवजात के शव को किसने फेंका है, फिलहाल पुलिस जांच कर रही है मर्ग कायम कर लिया है जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. गौरतलब है कि शहडोल जिले में इन दिनों इस तरह की घटनाएं काफी देखने को मिल रही हैं. ऐसे में सवाल यही खड़ा होता है कि आखिर इस तरह के मासूम नवजात बच्चों को कहीं भी फेंक देना उनकी मृत्यु हो जाना कितना वाजिब है, यह बड़ा सवाल भी है. की आखिर इस आधुनिकता के दौर में भी इस तरह की घटनाएं रुक क्यों नहीं रही हैं.