शहडोल। महिला वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर शानदार शुरुआत की है. पहले ही मैच में भारत ने पाकिस्तान को 107 रन के बड़े अंतर से हरा दिया है. मैच में मध्य प्रदेश के शहडोल जिले की बेटी पूजा वस्त्रकार को प्लेयर ऑफ द मैच बनाया गया है. पूजा मौजूदा वर्ल्ड कप में अपना पहला ही मैच खेल रही थीं. उन्होंने अपनी कमाल की बल्लेबाजी से सबको चौंका दिया. (pooja vastrakar of shahdol in wwc)
भारत ने पाकिस्तान को हराया
महिला वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया. जहां भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 244 रन बनाए, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम महज 137 रन पर ही ऑल आउट हो गई. पाकिस्तान की टीम 46 ओवर ही खेल पाई. भारतीय टीम की ओर से पूजा वस्त्रकार ने कमाल की बल्लेबाजी की, इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 107 रन से जीत हासिल की. (pooja vastrakar becomes player of the match)
पूजा ने दिखाया बल्ले से कमाल
पूजा वस्त्रकार मौजूदा वर्ल्ड कप में अपना पहला ही मैच खेल रही थीं, जहां उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 59 गेंद का सामना किया और 67 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. अपनी इस पारी में पूजा ने 8 चौके लगाए. जिसकी मदद से भारतीय टीम 244 रन के स्कोर तक पहुंच सकी. पूजा वस्त्रकार शहडोल की रहने वाली हैं और पिछले कुछ साल से भारतीय महिला टीम का हिस्सा हैं. वे टेस्ट वनडे और टी20 के तीनों फॉर्मेट में खेलने वाली भारतीय महिला टीम की रेगुलर खिलाड़ी हैं.
पूजा बनीं प्लेयर ऑफ द मैच
पूजा वस्त्रकार की शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया. वर्ल्ड कप में अपना पहला ही मैच खेल रही पूजा वस्त्रकार ने यह खिताब जीतर रिकॉर्ड बना दिया है.
पूजा का क्रिकेट करियर
पूजा ने अब तक 2 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 37 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 5 विकेट हासिल किए हैं. पूजा अब तक 14 वनडे मैच खेल चुकी हैं, जिसमें उन्होंने 257 रन बनाए और 6 विकेट लिए. वहीं 24 T20 मैचों में वे 157 रन बना चुकी हैं और 19 विकेट ले चुकी हैं.
महिला क्रिकेट टीम कर रही बेहतर प्रदर्शन, अगली बार जरूर जीतेंगे वर्ल्ड कप- जेपी यादव
मौजूदा समय में पूजा वस्त्रकार शानदार फॉर्म में चल रही हैं. इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ जो प्रैक्टिस मैच खेले गए थे, उसमें भी पूजा ने शानदार गेंदबाजी की थी. लगभग हर मैच में विकेट लिए थे. इस मुकाबले में भले ही पूजा को गेंदबाजी का मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी में एक कमाल की पारी खेली जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गई हैं.