शहडोल। जिला चिकित्सालय में 6 बच्चों की मौत का मामला इतना गरमाया की दो दिन में ही कमलनाथ सरकार के तीन मंत्री शहडोल जिला अस्पताल का दौरा करने पहुंच गए. जिसके बाद मामले को गरमाता देख जिले में नए CMO और जिला अस्पताल में नए सिविल सर्जन पदस्थ किए गए हैं.
बीते बुधवार को अचानक मंत्री तुलसी सिलावट और जिले के प्रभारी मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया था, जहां तुलसी सिलावट ने सिविल सर्जन और सीएमओ को पद से हटाए जाने की बात कही थी. जिसके आदेश गुरूवार को संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं भोपाल से जारी कर दिए गए हैं.
नई नियुक्ति के अनुसार शहडोल जिले के प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी को नियुक्त किया है, वहीं प्रभारी सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर बीएस बारिया को नियुक्त किया गया है. इसके अलावा डॉक्टर उमेश नामदेव शिशु रोग विशेषज्ञ और सीएमएचओ राजेश पांडेय शल्य क्रिया विशेषज्ञ दोनों की ड्यूटी जिला चिकित्सालय में लगाई गई है.