शहडोल। सीधी से शहडोल की ओर आ रही बस घाटी से नीचे उतर गई, जिसमें 4 लोग घायल हो गये. बता दें कि बस का ब्रेक फेल हो गया था जिसकी वजह से गाड़ी घाटी से नीचे उतर गई. बस में सवार 4 यात्री घायल हुए हैं. बस चालक की हालत नाजुक बताई जा रही है. ब्यौहारी थाना क्षेत्र के सहायक उपनिरीक्षक अजय सिंह के मुताबिक "घटना शुक्रवार की है, जहां सीधी से शहडोल की ओर आ रही कैपिटल कंपनी की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई."
घाटी से नीचे उतरी बस: बताया जा रहा है कि बस में ड्राइवर समेत कुल 4 लोग घायल हुए हैं, जिसमें से चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है. ड्राइवर को सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने शहडोल मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया है. अन्य घायलों को ब्यौहारी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि जब यह घटना घटी तो बस में लगभग 35 लोग सवार थे. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने अन्य लोगों को बस से उतार कर दूसरे वाहनों से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
पेड़ ने बचाई लोगों की जान: घटना में जैसे ही बस घाटी से नीचे उतरी तभी एक पेड़ से जाकर टकरा गई. इसकी वजह से बस वहीं रुक गई, जिससे सवारियों की जान बच गई. इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सिविल अस्पताल ब्यौहारी में भर्ती कराया.