शहडोल। अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र (Beauhari Assembly Constituency) से बीजेपी विधायक शरद कोल (BJP MLA Sharad Kol) ने एक बार फिर बयान देते हुए जिला प्रशासन पर निशाना साधा है. दरअसल जिले के ब्यौहारी में धड़ल्ले से रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन रेत माफिया कर रहे है. इसको लेकर विधायक शरद कोल ने जिला प्रशासन (District Administration) पर निशाना साधते हुए कहा कि जिला प्रशासन की निरंकुशता के चलते अवैध उत्खनन हो रहा है.
जिला प्रशासन के कारण बढ़ रहा अवैध उत्खनन
अवैध उत्खनन पर के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर ब्यौहारी विधायक शरद कोल ने प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा कि आम जनमानस के लिए इस तरह की कर्रवाई की जरूरत थी, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन पर भी आरोप लगाए है. विधायक ने कहा कि रेत माफियाओं को लेकर मैंने कई बार जिला प्रशासन, पुलिस और राजस्व के अधिकारियों को पत्र लिखकर और मौखिक रूप से शिकायत की, लेकिन इनकी निरंकुशता के चलते अवैध उत्खनन के कार्य अभी भी हो रहे हैं.
प्रशासन नहीं करता काम, सरकार पर लगता है इल्जाम
विधायक कोल ने कहा कि इस विषय पर लोगों को सरकार का विरोध करने का मौका मिलता है, लेकिन सरकार से स्पष्ट निर्देश हैं की कोई भी अवैध कारोबारी, अवैध तस्कर हो उसे छोड़ा ना जाए. उसी मंशा से प्रशासन को भी काम करना चाहिए. सरकार को बदनाम करने का काम अगर कोई कर रहे हैं, तो वो है जिला प्रशासन. इस विषय को मैंने मुख्यमंत्री के संज्ञान में भी लाया है, इसमें निश्चित तौर पर बड़ी कर्रवाई होगी. इस बात को मैं क्षेत्र के लोगों को आस्वस्त करता हूं, कि माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
'गाय में 33 करोड़ देवी देवताओं का वास, गौ माता में आस्था थी, आस्था है और हमेशा रहेगा'
प्रशासन ने रेत माफियाओं के खिलाफ की कार्रवाई
राजस्व अमला और पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से कार्यवाई करते हुए ब्यौहारी थाना क्षेत्र के सोता क्षेत्र की झापर नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर रहे 6 ट्रेक्टर ट्राली, 2 ट्रक, 1 जेसीबी मशीन जब्त की है. वहीं कई ट्रेक्टर चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मौके से भारी मात्रा में रेत जब्त की है. हालांकि मौके से रेत के अवैध कारोबारी फरार हो गए.